Sunday 28 January 2018

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई

अलीनगर से D News संवाददाता

    【 D News ब्यूरो एम् राजा】

      अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज मुक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक अंतर्जातीय सहित कुल पांच जोड़ी वर एवं वधुओं की शादी हुई। इनमें अलीनगर प्रखंड के जयंतीपुर दाथ गांव के अजीत सहनी की शादी जौघट्टा गांव के लाल सहनी की पुत्री मीरा कुमारी के साथ हुई। वहीं कहुआ के ललित पासवान की शादी कोयली सीतामढ़ी के सुन्देश्वर पासवान की पुत्री अमृता कुमारी के साथ हुई। जौघट्टा के अमरजीत सहनी की शादी जौघट्टा के ही रामशिव सहनी की पुत्री पुनीता कुमारी के साथ तो जौघट्टा गांव के रविप्रकाश सहनी की शादी गोगौल-सिंहवाड़ा के पूजा कुमारी के साथ हुई। वहीं अंतर्जातीय शादी में जौघट्टा गांव के विष्णुदेव यादव की शादी महरी-नदियामि गांव के महेश्वर साहु की पुत्री शुभकला के साथ हुई।

इजरहटा उत्सव के मौके पर पहुंचे दरभंगा डीडीसी कारी महतो ने जानिये क्या कुछ कहा【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

इजरहटा उत्सव के मौके पर पहुंचे दरभंगा डीडीसी कारी महतो

तारडीह से D News संवाददाता

D News ब्यूरो एम् राजा

प्रखण्ड क्षेत्र के इजरहटा गॉव में मनाई जा रही इजरहटा उत्सव के मौके पर दरभंगा डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि इस तरह का आयोजन मुझे लगता है कि पूरे जिले में पहली जहग देखने को मिली। तो वहीं कोलकत्ता से आई बॉक्सर कश्मीरा व् सोगरा के बीच के मैच का आनन्द भी उन्होंने लिया जिसमे कश्मीरा ने शानदार बढ़त बैठाते हुए जित दर्ज की।लगे हाँथ डीडीसी ने कहा मैं इजरहटा को आदर्श पंचायत बनाने को लेकर जिला अधिकारी से भी बात करूँगा। वहां से वो इजरहटा गॉव स्थित बागे जन्नत कब्रिस्तान भी जाकर वहां की सुंदरता को देखा उसके बाद वो वार्ड नं0 सात में बनी पानी टंकी का भी फीता काटकर उद्घाटन किये व् वार्ड सात एवं ग्यारह में हो रही सात निश्चय के तहत हर घर जल से जल के कामों का भी जायजा लिये।व् ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करवाने को लेकर जागरूक भी किये। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में भी दरभंगा डीडीसी ने भाग लिया। अंत में समाज सेवी राम कुमार झा ने कहा कि यही वो इजरहटा गॉव है जहां पिछले कुछ वर्ष पूर्व हिन्दू मुस्लिम के व् मुस्लिम हिन्दू के कट्टर विरोधी हुआ करते थे लेकिन यही आज का इजरहटा है जहां दोनों धर्म के लोग एक दूसरे के हर दुःख दर्द के साथी हैं मैं इसके लिए पंचायत के मुखिया महमूद आलम को धन्यवाद देता हूँ। इस मौके पर तारडीह बीडीओ महताब अंसारी, मनीगाछी थाना अध्यक्ष राजिव कुमार, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख बलराम सिंह , प्रमुख प्रतिनिधि आलोक झा, राम नरेश चौधरी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

नवाह महायज्ञ का आयोजन - तारडीह 【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

नवाह महायज्ञ का आयोजन - तारडीह

तारडीह से D News संवाददाता

D News ब्यूरो एम् राजा

रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के महथौर पंचायत में नवाह्संकिर्तन महायज्ञ  का किया गया आयोजन।
महथौर गांव में श्री श्री  108 श्री राम जानकी मंदिर महथौर दरभंगा न्यास समिति द्वारा  नवाह्संकिर्तन महायज्ञ का आयोजन किया। महायज्ञ का समापन आगामी 6 फरवरी  2018 को किया जाएगा।

D News के खबरों का हुआ असर प्रखण्ड के शिक्षकों के लिए डीएलईडी कोर्स अध्यन केंद्र की दी गयी सुविधा। जानिये हुआ क्या - अलीनगर 【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

  D News के खबरों को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों को अब प्रखण्ड में ही डीएलईडी कोर्स के लिए अध्यन केंद्र बनाया गया।खबर मिलते ही बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने D News darbhanga पूरी टीम को धन्यवाद व्यक्त किया।

D News ब्यूरो एम् राजा

ज्ञात हो की रविवार को बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अलीनगर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा था कि प्रखण्ड में एनआईओएस के द्वारा बनाई जाने वाली डीएलईडी कोर्स का अध्यन केंद्र नही बनने से प्रखण्ड के शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है।अगर प्रखण्ड में केंद्र नही बनाया गया तो हमारी संगठन द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी। इस को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी आवेदन दिया जा चूका था।

खबर का हुआ असर प्रखण्ड क्षेत्र को मिला अध्यन केंद्र 

Saturday 27 January 2018

बड़े ही शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज -अलीनगर

महादलित टोलों में झण्डोतुलन से आजादी की दिलाई जा रही है याद

अलीनगर से D News संवाददाता 

ब्यूरो रिपोर्ट एम् राजा

प्रखण्ड क्षेत्र कई महादलित टोल के साथ साथ सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों पर 69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया गया तिरंगा। झण्डोतुलन का दौर 9:15 बजे शुरू होकर 10:20 बजे तक चला । प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख नजराना खातून, किसान भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ, अंचल कार्यालय में सीओ कौसर इमाम,थाना परिसर में थानाध्यक्ष आर एन पासवान , उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय में एचएम मेहदी हसन , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी एनएन लाभ, पंचायत भवन में मुखिया मनेसुर रहमान तो वहीँ ग्राम कचहरी में सरपंच लाल मोहम्मद ने तय समय सीमा में फहराए राष्टीय ध्वज। तो वहीं प्रखण्ड क्षेत्र के कई निजी विधालय के बच्चों ने अपने भाषण,गीत संगीत व् नित्य के माध्यम से आजादी के यादों को तरोताजा कर दिया। झण्डोतुलन के मौके पर मौके पर जिला परिषद सदस्य सिराजुद्दीन , बैधनाथ यादव , पूर्व राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव, गांधी जी, मोतिउर्रहमान , लुत्फुर रहमान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

मारपीट व रंगदारी मांगने को लेकर नीलाम्बर सदा सहित दो अन्य पर अलीनगर थाना में केस दर्ज

थाना क्षेत्र में पहली बार रंगदारी मांगने का मामला आया सामने, नीलाम्बर सदा सहित दो अन्य पर अलीनगर थाना में केस कांड संख्या 4/18 दर्ज । पुलिस अनुसंधान में जुटी तो वहीं थाना अध्यक्ष आर एन पासवान ने बताया कि मिल्की गॉव स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के लिखित आवेदन पर गॉव के ही तीन लोग पर मारपीट व् रंगदारी मांगने को लेकर केस दर्ज किया गया है।

अफजल अली खान गोड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र का उभरता चेहड़ा राजद कार्यकारणी एक दिवसीय बैठक हुई सम्पन - किरतपुर

अफजल अली खान गोड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र का उभरता चेहड़ा

राजद कार्यकारणी एक दिवसीय बैठक हुई सम्पन - किरतपुर

किरतपुर से D News संवाददाता

शनिवार को जमालपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अफजल अली खान की अध्यक्षता में राजद का एक दिवसीय कार्यकारणी बैठक हुई सम्पन। बैठक के मौके पर सभी सदस्यों ने राजद को पूरी शक्ति के साथ मजबूती से पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर एक मत होने की बात कही।चर्चा में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष ज्योतिष प्रसाद यादव ने कहा हमे बिचौलिए से दूर रहना होगा और पार्टी को मजबूत बनाकर इस बार अपने इस विधान सभा से क्षेत्र के ही उमीदवार को उतारने की बात कही। श्री यादव ने विधान सभा उमीदवार के रूप में कहीं न कहीं अफजल अली खान के नामों की दवी जुबान बात कह दी। अंत में मुखिया अफजल अली खान ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य की सरकार सिर्फ और सिर्फ परेसान करने का काम कर रही है क्या सिर्फ चारा घोटाला ही बिहार में हुआ कियूं सृजन घोटाला राज्य की सरकार व् केंद्र की सरकार को नही दिख रही उसके दोषियों को अबतक कियूं नही ग्रिफ्तार किया जा रहा है।इस मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहें।

*खान भारत गैस ग्रामीण वितरक के वार्षिक उत्सव में लकी ड्रा में महिला को मिला साईकल व  मोटरसाकिल*

*उज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिला सम्मान,*

*लक्की ड्रा में महिलाओं ने मारी बाजी।*

किरतपुर से D News संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र के जमालपुर गॉव स्थित हाट मैदान में अवस्थित खान भारत गैस ग्रमीण वितरक के वार्षिक उत्सव के मौके पर शनिवार को ग्राहकों के बीच लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। इनाम में दीवार घड़ी से लेकर मोटरसाकिल तक दिया गया। खान भारत गैस एजेंसी के द्वारा ये इस प्रकार का दूसरा आयोजन है । एजेंसी के प्रोपाइटर अतहर अली खान ने बताया कि उज्वला योजना के तहत मुझे तीस हजार ग्राहकों को जोड़ने के लिए कहा गया था और साथ ही ये भी कहा गया था कि इस योजना के तहत आपको कमाने का मौका नही मिलेगा कियुंकी ये फ्री कनेक्शन है आपको समाज के हर वो वर्ग से दुआ मिलेगा जो कभी सोच भी नही सकते हैं कि वो भी कभी गैस पर खाना बनाकर खा सकते हैं। तभी मैंने ठान लिया और समाज के लोगों को जागरूक किया और मैं चालीस हजार ग्राहक को जोर कर फ्री गैस कनेक्शन दिया। साईकल  तारा देवी को तो वहीं मोटरसाकिल सुदामा देवी को मिला। मोटरसाइकल इनाम राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष ज्योति प्रसाद यादव के हांथो दिया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अतहर अली खान, पंचायत के मुखिया अफजल अली खान,पंचायत समिति सदस्य , मिस्टर इनायत खान, व प्रखण्ड क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित हुए।

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...