Sunday 31 December 2017

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - संजीव कुमार एचएम पीएस कोरथु पूर्वी घनश्यामपुर

शिक्षक समाज व् आमजनों को नव वर्ष की सुभकामनाएँ

समस्त जिला वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - चमन नवाज युवा जदयू जिला महा सचिव दरभंगा

प्रखण्ड किरतपुर व् जिला दरभंगा की जनता को नव वर्ष की ढेर सारी बधाइयां

समस्त अलीनगर पंचायत वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - रंजीत कुमार देव अलीनगर

पंचायत की जनता को तहे दिल से नव वर्ष की सुभकामनाएँ

समस्त शिक्षक समाज व प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - मनोज कुमार प्रखण्ड अध्यक्ष बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ अलीनगर

शिक्षक समाज की ओर से नव वर्ष मुबारक हो - मनोज कुमार

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - कुर्वान रहमानी जदयू अल्पसंख्यक जिला महा सचिव दरभंगा , किरतपुर

प्रखण्ड क्षेत्र की जनता को नव वर्ष मुबारक हो

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - अर्से आजम अरमान अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष ,अलीनगर

प्रखण्ड क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की सुभकामनाएँ

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - मिट्ठु युवा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष घनश्यामपुर

घनश्यामपुर प्रखण्ड क्षेत्र की जनता को मेरा यानी मिट्ठु की तरफ से नव वर्ष की बधाई

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - डॉ0 मुकेश प्रसाद निराला राजद कार्यकर्ता

पूर्व जिला परिषद सदस्य 39 13/2 की जनता को नव वर्ष की सुभकामनाएँ

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ , कुलदीप यादव (युवाओं की जान,युवा दिलों की धड़कन ) अलीनगर

ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर पकड़ी

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - वृजमोहन झा क्लर्क बाल विकास परियोजना अलीनगर

प्रखण्ड क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ

समस्त बिहार वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - गोपाल जी ठाकुर बिहार भाजपा उपाध्यक्ष

पूर्व विधायक बेनीपुर विधान सभा

समस्त जिला वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - हैदर अली खान जिला कांग्रेस जेनरल सेक्रेटरी दरभंगा

बेनीपुर विधान सभा की जनता को नव वर्ष की तहे दिल से मुबारकबादी

समस्त जिला वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - प्रकाश कुमार लाल देव युवा राजद जिला सचिव दरभंगा

बहेड़ी प्रखण्ड

समस्त जिला वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - जदयू सेवादल जिला अध्यक्ष सत्यनारायण झा

बेनीपुर की जनता को नव वर्ष की सुभकामना

समस्त जिला वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ - निशांत कुमार झा हिन्दू स्वाभिमान दल

बेनीपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता को मेरा नमन

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ , मुखिया सह मुखिया प्रखण्ड अध्यक्ष - अफजल अली खान

ग्राम पंचायत जमालपुर प्रखण्ड किरतपुर

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ , ग्राम कचहरी सरपंच - नीलाम्बर पासवान

आदर्श पंचायत नरमा नवानगर

समस्त प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष की हार्दिक सुभकामना - मुखिया मनेसुर रहमान

ग्राम पंचायत राज अलीनगर

अलीनगर पंचायत के मुखिया मनेसुर रहमान की तरफ से समस्त अलीनगर प्रखण्ड वासियों को नव वर्ष, मकरसंक्रांति व् सरस्वती पूजा की ढेर सारी सुभकामना

बधाई हो

नव वर्ष 2018 की हार्दिक सुभकामनाएँ

बधाई हो वर्ष 2018 का सुभारम्भ हो गया

जिला के वो तमाम नामचीन लोगों ने क्या कुछ कहा नव वर्ष को लेकर जरूर देखें , नव वर्ष की सुभकामनाएँ

दरभंगा आसपास के नाम चीन लोगों का खास अंदाज पसंद आएगा ही

Saturday 30 December 2017

नव वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ

प्रखण्ड राजद

गुमसुदे की तलाश राजस्थान से घर को निकला परदेसी घर को नही पहुंचा - कुशेश्वरस्थान दरभंगा

गुमसुदे की तलाश

अजय राय उर्फ़ पटेल पिता बद्री राय साकिन केवटगामा थाना कुशेश्वरस्थान जिला दरभंगा जिसकी उम्र करीब 42 साल बताई जा रही है पिछले दिनों राजस्थान से दरभंगा ट्रेन से आ रहे थें लेकिन राजस्थान व दरभंगा जंक्शन के बीच वो कहीं गुम हो गए जिस किसी व्यक्ति को मिले वो इस 9199310679,9546218574 मोबाइल नम्बर पर सुचना दे सकतें हैं। परिजनों ने बताया कि इसकी सूचना दरभंगा एसएसपी कार्यालय को भी दी गयी है।

Sunday 24 December 2017

धानुक आक्रोश रैली की तैयारी जोड़ो पर

धानुक आक्रोश रैली की तैयारी

आज बिरौल प्रखंड के नारायण पुर, पटनीया ग्राम में  धानुक उद्धान महासंघ के अध्यक्ष गोपाल मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड अस्तरीय बैठक किया गया , जिसमे उन्होंने कहा कि धानुक समाज को हर पार्टी के सरकार ने हमेशा वोट बैंक बना कर इस्तेमाल किया, न किसी सांसद, एमएलसी , ना ही कि MLA को टिकट दिया, ना ही आरक्षण, धानुक जाती के 10.6%  होने के बाद भी हमे आरक्षण नही है ...जिस जाती  3% है उसको आरक्षण जिनका 2% उसकी सरकार, लेकिन हमें सिर्फ अत्यन्त पिछड़ा वर्ग में रख कर बिच मझधार में रख कर हमारे जाती के साथ अन्याय कर रहे है ।
गोपाल मंडल ने सरकार को चेतावनी दी है और 26 फरवरी के पोलो मैदान में धानुक आक्रोश रैली करने की घोषणा की है
इस बैठक में उपाध्यक्ष राम कृपाल मंडल, ज़िला प्रवक्ता अमित मंडल, श्री राम सिंघासन मंडल, बैजू मंडल , बोलबम मंडल, और बहुत सारे गण्यमान्य लोग उपस्थित थे

Saturday 23 December 2017

NSUI ने चलाया सदस्यता अभियान - बेनीपुर

NSUI ने चलाया सदस्यता अभियान - बेनीपुर

शनिवार को बेनीपुर स्थित बहेड़ा कॉलेज बहेड़ा में NSUI ने चलाया सदस्यता अभियान जिसकी अध्यक्षता मो0 बरकत रहमानी के द्वारा की गयी। जिसमे दर्जनों विधार्थियों ने सदस्यता ग्रहण किया इसकी जानकारी कॉलेज के पूर्व उपाध्यक्ष बरकत रहमानी ने दी।मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार , कमरे आलम,तवीस अहमद , ज्ञानेंद्र कुमार सहित दर्जन भर अन्य सदस्य भी मौजूद रहें।

मानव श्रृंखला की मजबूती को लेकर प्रखण्ड जदयू की अहम बैठक में लिए गए कई अहम फैसले - अलीनगर

मानव श्रृंखला की मजबूती को लेकर प्रखण्ड जदयू ने बुलाई बैठक 

      अलीनगर संवाद

शनिवार को जदयू प्रखण्ड उपाध्यक्ष विमल कुमार झा की अध्यक्षता प्रखण्ड जदयू की एक दिवसीय बैठक बुलाई गई जिसमे 27 दिसम्बर 2017 को प्रखण्ड जदयू कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय सम्मेलन की चर्चा की गयी साथ ही 21 जनवरी 2017 को दहेज़ मुक्त समाज बनाने को लेकर मानव श्रृंखला बनाने की भी बात की गयी।साथ ही मानव श्रृंखला की मजबूती को लेकर बूथ स्तर पर प्रखण्ड उपाध्यक्ष ने बूथ स्तर पर लोगों को जागरूक करने की अपील जदयू कार्यकर्ताओं से की गयी।बैठक के मौके पर अर्से आजम , जदयू युवा अध्यक्ष जमशेद आलम, युवा उपाध्यक्ष संतोष कुमार यादव,चिकित्सा प्रकोष्ट के जिला उपाध्यक्ष राम नारायण यादव,किसान प्रकोष्ट के प्रखण्ड अध्यक्ष महेश ठाकुर, मोकिद नवाज पंचायती राज के जिला उपाध्यक्ष , अलीनगर पंचायत अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहें।साथ ही युवा जदयू अध्यक्ष जमशेद आलम ने कहा 27 दिसम्बर 17 को पूर्व जीप अध्यक्ष अशरफ हुसैन,विधायक शशिभूषण हजारी सहित राज्य से जदयू कार्यकर्ता के आने की भी सम्भावना है।

Hi

Good morning

सत्यनारायण झा प्रदेश जदयू सेवादल के जिला अध्यक्ष मनोनीत , क्षेत्रों में खुशियों की लहर

सत्यनारायण झा बने प्रदेश जदयू सेवादल के जिला अध्यक्ष - दरभंगा

दरभंगा दर्पण स्पेशल

बेनीपुर के लाल को मिला जदयू सेवादल के जिला का प्रभार। जिसको लेकर सत्यनारायण झा ने बताया कि मुझे 15 दिनों के अंतराल में अपनी टीम बनाकर प्रदेश को सौंपनी है जिसको लेकर मैं आज से ही प्रयासरत हूँ। इस मौके पर बेनीपुर के विधायक सुनील चौधरी भी उपस्थित रहें। सत्यनाराण झा को जिला अध्यक्ष मनोनीत करने की सुचना मिलते ही उनके निवास स्थान जरसों व आस पास के क्षेत्रों के लोगों में खुशियों की लहर है।

Thursday 21 December 2017

अलीनगर,घनश्यामपुर ,तारडीह,व् किरतपुर प्रखण्ड मे बिहार बन्द का रहा मिला जुला असर,जनजीवन अस्त व्यस्त

अलीनगर,घनश्यामपुर ,तारडीह,व् किरतपुर प्रखण्ड मे बिहार बन्द का रहा मिला जुला असर,जनजीवन अस्त व्यस्त

     एम् राजा स्पेशल

अलीनगर विधान सभा 81 क्षेत्रों में राजद कार्यकर्ताओं  ने गुरूवार को सुबह करीब नौ बजे से लेकर दिन के करीब 2 बजे तक कई मुख्य सड़कों को बन्द कर राज्य सरकार की खनन नीति के खिलाफ बिहार बन्दी को सफल बनाने का प्रयास किया । अलीनगर / आशापुर मुख्य मार्ग को राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चौधरी यादव की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह नौ बजे से लेकर दिन के करीब ढाई बजे तक अवरुद्ध किया गया। बिहार बन्द का मिलाजुला असर प्रखण्ड क्षेत्र के सरकारी संस्थानों में भी देखने को मिला । बिहार बन्द से आम जनजीवन प्रभावित हुआ जिसमे प्रखण्ड व्  अंचल कार्यालय में भी बंद जैसा ही नजारा देखने को मिला अलीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक व् भारतीय स्टेट बैंक भी बिहार बंद के कारण दिन के करीब 1 बजे खुला तो वहीं पीएनबी के बैंक प्रबंधक अभिनव कुमार ने कहा कि दरभंगा से आने में मुझे कितना परेसान होना पड़ा वो मैं ही जानता हूँ इससे पहले भी कई बार बिहार बंद हुआ लेकिन इसबार का बिहार बन्द काफी दिक्कत भरा रहा ।बिहार बन्द के मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष चौधरी यादव,महिंदर नारायण साह ,अब्बास साह,मो0 दिलगीर , तारिक सफी, रिजवान आलम,राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संतोला देवी,दिगम्बर यादव,सहित अन्य राजद कार्यकता भी उपस्थित रहे।
तो वहीं शिवनगर घाट में भी राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बन्द को सफल बनाने का काफी हद तक प्रयास किया। तो वहीं कीरत पुर प्रखण्ड में भी प्रखण्ड अध्यक्ष ज्योतिष यादव व् अफजल अली खान की मौजूदगी में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने कई मुख्य सड़कों को जाम कर परिचालन को भी बाधित किया जिससे आम जन जीवन पर इसका असर देखने को मिला।

अलीनगर

खबरों की रफ्तार

Tuesday 19 December 2017

सरकारी कार्यों में व्यवधान डालने वाले आए पुलिस की ग्रिफ्ट में ,धमसाईंन निवासी हैदर अंसारी ग्रिफ्तार

सरकारी कार्य मे रुकावट डालने के आरोप में हैदर अंसारी गिरफ्तार

               एम राजा की रिपोर्ट

अलीनगर : बिजली विभाग के जेईए चंडीचरण दास ने रूपसपुर स्थित कार्यालय में हुए तोड़ फोड़ व बिजली विभाग के कर्मी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर चार लोगों को नामजद करते हुए अलीनगर थाना को आवेदन दिया था।जिसमे श्री दास ने सरकारी कार्यों में रुकावट की भी शिकायत की थी।जिसको लेकर अलीनगर थाना में 81/17 कांड संख्या दर्ज किया गया था।वीते रात गुप्त सूचना के आधार पर अलीनगर थाना की पुलिस ने धमसाईन निवासी हैदर अंसारी पिता झोली अंसारी को ग्रिफ्तार कर बेनीपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।तो वहीं थाना प्रभारी (प्रभार में )सोहैल अहमद ने बताया बांकी के तीन अभियुक्त के ग्रिफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है जल्द से जल्द वो लोग भी सलाखें के पीछे होगा।

Sunday 17 December 2017

ठंड का कहर ,लोग जला रहें हैं जगह जगह अलाव

ठंड का प्रकोप जारी, लोगों ने जगह जगह जलाई अलाव

अलीनगर : ठंड का प्रकोप पिछले दो दिनों से देखने को मिल रहा है है ।जहां लोग जगह जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते हुए नजर आए। प्रखण्ड मुख्यालय के इर्दगिर्द बसे बाजार के लोगों ने बताया कि ठंड का रफ्तार पिछले दिनों से बढ़ता ही जा रहा है हवा भी तेज है जिससे ठंड में और तेजी हो गई है परंतु सरकारी स्तर से अबतक कोई व्यवस्था नही की गई है हमलोगों ने चंदा करके लड़की खरीद कर अलाव जलाने का काम कर रहें हैं। तो वहीं 70 वर्षीय जमील अंसारी ने कहा इस बार तो ठंड नही थी लेकिन अचानक पिछले दिनों से ठंड इतनी रफ्तार पकड़ ली कि घर से भी निकलना मुश्किल हो गया है। जबकि प्रखण्ड क्षेत्र के हनुमान नगर , पकड़ी, गरौल, श्यामपुर , नरमा , हतीयठ व धमुआरा धमसाईंन आदि क्षेत्र में भी लोगों ने जगह जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास करते हुए नजर आए।इस संदर्भ में अलीनगर अंचलाधिकारी कौसर इमाम ने बताया कि अलाव के लिए फिलहाल जिला से कोई आदेश नही जारी हुआ है जैसे ही कोई आदेश आता है तो हमलोग उसपर लग कर अलाव की व्यवस्था कराएंगें।

Tuesday 12 December 2017

बिरौल में विकास की गाड़ी बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ी

               ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा 

मंगलवार को बिरौल स्थित शिवनगर घाट में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार जी के विकास यात्रा हेतु सभा स्थल का मुआयना करने पहुंचे एमएलसी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बिहार के मुखिया बिरौल आ रहें है जिसको लेकर पदाधिकारी युद्ध स्तर पर कार्य कर रहें हैं।मौके पर साथ में दरभंगा डीएम चंद्रशेखर सिंह  वरीय पुलीस अधीक्षक सत्यवीर सिंह , बेनीपुर डीएसपी अंजनी कुमार, बिरौल एसडीओ मो0 सफीक व कई अन्य पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि  भी मौजूद रहें।

Friday 8 December 2017

युवा जदयू के प्रदेश सचिव अभिषेक झा ने कहा शराबबंदी से कई घरों में खुशियां पुनः लौट आयी है

युवा जदयु के प्रदेश सचिव अभिषेक झा ने कहा कि शराब के कारण कई घर उजड़ गए। घरों में झगड़े का माहौल बना रहता था। शराबबंदी का पूरा असर देखने को मिल रही है। घरेलू हिंसा व अपराध की घटनाओं में बहुत कमी आई है। उन्होंने कहा कि इससे आगे जाना है और बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ अब अभियान चलाना है। महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।

युवा जदयु ने लोगों को यह शपथ भी दिलायी कि बिहार को बाल विवाह और दहेज प्रथा से मुक्त कराने की प्रतिज्ञा लें। इसके साथ ही उन्होंने  कहा कि अगले वर्ष 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज विरोध के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिसके समर्थन में पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

Thursday 7 December 2017

बीडीओ व पंसस पति के बीच तनातनी - अलीनगर

बीडीओ व पंसस पति के बीच तनातनी

            अलीनगर संवाददाता
गुरुवार को अलीनगर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में उस समय अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न होगया जब पंसस पति नीलांबर सदा उर्फ (नीलांबर झा ) व बीडीओ विजय कुमार सौरभ एक दूसरे को बिचौलिया कहने पर उतारू हो गए इतना ही नही कई बार दलाल शब्दों का भी प्रयोग किया गया देखते ही देखते प्रखण्ड मुख्यालय के इर्दगिर्द प्रखण्ड कर्मी व जन प्रतिनिधि व आमजनों की भीड़ जुट गई लेकिन मामला जस का तस ही रहा ये पूरा मामला गुरुवार दिन के करीब तीन बजे का है जब पंसस पति नीलांबर सदा पकड़ी पंचायत के शौचालय निर्माण के बाद भी भुगतान की समस्या की बात करने प्रखण्ड मुख्यालय पहुंचे तब बीडीओ विजय कुमार सौरभ अपने कार्यालय से निकलकर किसी दूसरी जगह जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठने ही वाले थे कि पंसस पति ने कर्मियों पर अवैध वसूली की बात कहदी  फिर क्या था बातों ही बातों में दोनों झगड़ने लगे और बीडीओ ने पर्यवेक्षक को इनके पंचायत पकड़ी में सभी सरकारी योजना की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देने की बात कही और कहा पंचायत के किसी भी योजना में अवैध वसूली की बात सामने आते ही मामला दर्ज करो।तो वहीं पंसस पति नीलांबर सदा भी चुप बैठने वाले में कहां कहा आप एक मामला दर्ज करेंगें तो मैं दस मामला दर्ज करूँगा।और आपकी शिकायत सूबे के मुखिया से भी करूँगा।तो वहीं इस संदर्भ में बीडीओ ने कहा कि पंसस पति 20 - 20 योजना लेकर आते हैं और दवाब बनाकर काम करने को कहते हैं जिसे मैने करने से मना कर दिया जिसकारण इतना बड़ा बखेड़ा खड़ा किया गया।

Wednesday 6 December 2017

मुख्यमंत्री के दलित प्रेम में दम नही, दलितों के सर पर घर का साया नही....

मुख्यमंत्री के दलित प्रेम में दम नही , दलितों के सर पर घर का साया नही .........

          【दर्पण ब्यूरो एम राजा की कलम से】

गली गली गंदगी की अम्बार, प्रशासन ओडीएफ कराने की तैयारी में जुटी ★★★

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दलित प्रेम महज एक दिखावा यह बात मैं नहीं कह रहा प्रखंड स्तर पर राजनीति करने वाले नेता कर रहें हैं।बिहार में जहां आवास योजना पर करोड़ों करोड़ रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है परंतु आज भी दलित व महादलित परिवार खुले आसमान में तिरपाल डाल कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं आज भी पंचायत व प्रखंड स्तर पर  आवास योजना का लाभ 60 प्रतिशत भरे पूरे परिवार को ही मिल रहा है , परंतु प्रशासनिक स्तर पर इस पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होता हुआ नजर आ रहा है। बात बिजली विभाग की करें तो आज भी दलित और महादलित समाज इस से वंचित है अंधेरे में ही अपना जीवन यापन करते हैं क्योंकि यहां विभागीय घोषणा कागज पर कुछ और पर धरातल पर कुछ और ही है, अब अगर बात साफ सफाई से संबंधित स्वच्छता की करें तो आज भी सबसे ज्यादा गंदगी दलित और महादलित मोहल्ले में ही पसरी हुई है परंतु आज तक सफाई अभियान किसी दलित व  महादलित मोहल्ले में नहीं चलाई गई शौचालय निर्माण दलित महादलित मोहल्ले में 10% भी नहीं हुई फिर भी यह कैसा दलित प्रेम ? बात इतने पर खत्म नहीं होती अगर कुपोषण से शिकार बच्चे की बात की जाए तो यहां भी महादलित परिवार ही आगे है परंतु क्या आज तक डॉक्टर की की टीम महादलित परिवार के बीच कैंप लगाकर बीमारी से बचने व उसके उपाय या वैसे बच्चों का इलाज की नहीं ना। तो आइए अब इस मुद्दे पर अलग अलग दल के नेता क्या कहते हैं उनकी भी राय जानने की कोशिश करते हैं - इस मुद्दे पर राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष बैधनाथ यादव ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है की आवास योजना का लाभ गरीबों तक नही पहुँचपा रहा है गरीब इस ठंड में तिरपाल डाल डाल कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहें हैं पर प्रशासन को इसकी खबर तक नही है।तो वहीं जदयू के प्रखण्ड उपाध्यक्ष विमल झा ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपनी मनमानी करते  हुए सभी योजना का बंदरबांट कर दिया । इस पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा की सरकार की योजना मेरे माध्यम से तय नही होती इसके लिए सरकार तय करती है अगर आवास योजना में महादलित परिवार की बात करें तो वैसा घर वंचित होगा जो पूर्व में इस योजना का लाभ ले चुका होगा।लेकिन आगे सकारात्मक नतीजे आने की भी बात बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने की

सात निश्चय योजना को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन

सात निश्चय योजना को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन

          अलीनगर की खबर

अलीनगर प्रखण्ड कार्यालय में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , मुखिया व पंचायत सचिव के बीच सात निश्चय योजना की प्रगति को लेकर बैठक बुलाई गई इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के एई जाकिर हुसैन जीविका से बीपीएम प्रमोद गांधी , सां0पदाधिकारी सुनील कुमार भी मौजूद रहें।इस संदर्भ में बीडीओ ने कहा कुल 11 पंचायत में 3 पंचायत में पहले से ही हो रहा है बांकी के 8 पंचायत के दो दो वार्ड में नल जल योजना व गली नली पक्कीकरण योजना का जल्द ही सुभारम्भ होगा।

समय से नही मिल रहा सूचना अधिकार का जबाव , दर दर भटकते शिकायतकर्ता

समय से नही मिल रहा सूचना अधिकार का जवाब

          अलीनगर की खबर

अलीनगर प्रखण्ड क्षेत्र के मोतीपुर पंचायत निवासी सिकंदर पासवान ने बताया कि अलीनगर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 122 के सेविका श्याम देवी के चयन संबंधित मूल प्रमाण पत्र एवं आम सभा रजिस्टर सहित , योगदान में दिया गया कागजात हस्ताक्षर मोहर के साथ की जानकारी के लिए 01 नवंबर 2017 को सूचना प्राप्त करने के लिए आवेदन भी दिए लेकिन समय से उसका निदान नही हो पाया। इस संदर्भ में सीडीपीओ से जब दूरभाष से संपर्क किया गया तो सीडीपीओ ने मीटिंग में होने की बात कह कर फोन रखदी। ज्ञात हो कि सीडीपीओ हमेसा मीटिंग का बहाना बनाकर किसी भी मामला का जबाव देना मुनासिब नही समझतीं ।जबके आवेदक ने कहा बाल विकास परियोजना कार्यालय के खिलाफ अपील में जाऊंगा।

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...