Tuesday 17 October 2017

दरभंगा - थाने में मुस्लिम रीती रिवाज के अनुसार हुआ निकाह - अलीनगर

स्टोरी -  थाने में मुस्लिम रीती रिवाज़ के अनुसार हुआ निकाह - दरभंगा 


दरभंगा दर्पण के लिए एम राजा की ख़ास रिपोर्ट 

अपने प्रेमी को पाने के लिए जब प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी की बात की तो प्रेमी और उसके घरवालों ने शादी से इंकार कर दिया , लेकिन प्रेमिका भी कहा हार मानने वाली थी , उसने अपनी मां के साथ मिलकर थाने पर पहुंच गयी और अपने प्रेमी और उसके घर वाले के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर , क़ानूनी करवाई की मांग करने लगे। देखते ही देखते यह बात गांव में आग की तरह फ़ैल गयी , मामला की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पुरे मामले की जाँच की जाँच में लड़की द्वारा लगाए गए आरोप को सही पाया। गाव वालो ने लड़की के साथ नाइंसाफ़ी होता देख लड़के के परिवार वालो पर लड़की से शादी करने का दबाब बनाने लगे , लेकिन लड़के के घरवाले किसी भी सूरत में लड़की को अपनाने के लिए तैयार नहीं थे , आखिरकार पुलिस ने लड़के के परिवार वाले को बुलाकर समझाते हुए कहा की अगर आप लोग पीड़िता के साथ अपने बेटे की शादी नहीं करेंगे तो आप लोगो के विरुद्ध क़ानूनी करवाई होगी। काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह पुलिस के दवाब के कारण लड़के के माता - पिता शादी को तैयार हुए , जिसके बाद बीती रात ग्रामीणों के बीच पुलिस की उपस्थिति में प्रेमी जोड़े का निकाह अलीनगर थाना परिसर में हुआ। दरसल दरभंगा जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी मो वाहिद के पुत्र सरफराज का प्रेम गॉव के ही मो कुर्वान अली के पुत्री साबरीन से हुआ। प्यार में शादी का झांसा देकर सरफराज ने साबरीन के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया , लेकिन जब भी साबरीन शादी की बात करती सरफराज शादी करने की बात को टाल देता। जिसके बाद मजबूर होकर साबरीन पुलिस का सहारा लिया। अलीनगर थाना की पुलिस ने भी सबरीन द्वारा लगाए गए आरोप की जाँच की ,थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने  उसमे सच्चाई पाई गयी। जिसके सरफराज के पिता वाहिद अली को थाना बुलाया गया और सारी बातें उनके बताई गयी ,जिसके बाद लड़का के परिजन निकाह को तैयार हुए और बीती रात थाना परिसर में ही मौलवी ने निकाह सम्पन कराया। जिसमे काफी संख्या में लोगो ने भाग ली , फ़िलहाल ऐसी शादी गांव में चर्चा का विषय बना है।


Byte ----------------------------------------- साबरीन प्रवीण , दुल्हन 
Byte ----------------------------------------- मो सरफराज , दूल्हा 
Byte ----------------------------------------- मो वाहिद , दूल्हा का पिता 
Byte ----------------------------------------- संजय कुमार सिंह , थाना प्रभारी अलीनगर 


नोट शॉट्स है - थाने पर लोग , दूल्हा दुल्हन और बाराती , निकाह कराते मौलवी , बाइट है - दूल्हा , दुल्हन , दूल्हा का पिता तथा थाना प्रभारी 

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...