Friday 20 October 2017

दरभंगा - वेतन नही मिलने पर उग्र हुए शिक्षक ने दी आंदोलन की चेतावनी

दरभंगा : वेतन नही मिलने पर उग्र हुए शिक्षक ने दी आंदोलन की चेतावनी

दरभंगा दर्पण अपडेट

एम राजा की रिपोर्ट

दरभंगा - TET- STET उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने शुक्रवार को जिला स्थापना कार्यालय परिसर में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि  जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दरभंगा कार्यलय के लापरवाही के कारण बिना वेतन दशहरा, दिवाली और छठपर्व मनाने को मजबूर हैं शिक्षक।तो वहीं   Tet stet उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ दरभंगा के बैनर तले एकत्रित होकर  उग्र प्रदर्शन तथा स्थापना कार्यलय मे जोरदार हंगाम किए। प्रदेश सचिव अभिषेक भगत ने लापरवाह अधिकारी कर्मचारी की बर्खास्तगी की मांग की। वहीं जिलाध्यक्ष धनंजय यादव ने उग्र आंदोलन की धमकी देते हुए कहा की अगर शीघ्र वेतन नही मिलता है तो इतिहास मे हुए आंदोलनों से उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिला सचिव सोनू मिश्रा ने कहा की शिक्षा विरोधी और शिक्षक विरोधी सरकार व उसके मुलाजिमो को सबक सीखाने का वक्त आ गया है। जिला उपाध्यक्ष प्रमोद मंडल जिला सचिव राजिव पासवान एवं अन्य जिला एवं प्रखण्ड नेतृत्वकारी एवं शिक्षकों के हंगामे के मध्य अधिकारी के जिला से बाहर रहने पर फोन पर बातचीत एवं आश्वासन के मध्य शिक्षको को शांत किया गया तथा कल Dpo दरभंगा ने मिलने  के आश्वासन के पश्चात् आंदोलन को स्थगित किया गया। मौके पर दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...