Sunday 28 January 2018

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई

अलीनगर से D News संवाददाता

    【 D News ब्यूरो एम् राजा】

      अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज मुक्त सामूहिक विवाह कार्यक्रम में एक अंतर्जातीय सहित कुल पांच जोड़ी वर एवं वधुओं की शादी हुई। इनमें अलीनगर प्रखंड के जयंतीपुर दाथ गांव के अजीत सहनी की शादी जौघट्टा गांव के लाल सहनी की पुत्री मीरा कुमारी के साथ हुई। वहीं कहुआ के ललित पासवान की शादी कोयली सीतामढ़ी के सुन्देश्वर पासवान की पुत्री अमृता कुमारी के साथ हुई। जौघट्टा के अमरजीत सहनी की शादी जौघट्टा के ही रामशिव सहनी की पुत्री पुनीता कुमारी के साथ तो जौघट्टा गांव के रविप्रकाश सहनी की शादी गोगौल-सिंहवाड़ा के पूजा कुमारी के साथ हुई। वहीं अंतर्जातीय शादी में जौघट्टा गांव के विष्णुदेव यादव की शादी महरी-नदियामि गांव के महेश्वर साहु की पुत्री शुभकला के साथ हुई।

इजरहटा उत्सव के मौके पर पहुंचे दरभंगा डीडीसी कारी महतो ने जानिये क्या कुछ कहा【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

इजरहटा उत्सव के मौके पर पहुंचे दरभंगा डीडीसी कारी महतो

तारडीह से D News संवाददाता

D News ब्यूरो एम् राजा

प्रखण्ड क्षेत्र के इजरहटा गॉव में मनाई जा रही इजरहटा उत्सव के मौके पर दरभंगा डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि इस तरह का आयोजन मुझे लगता है कि पूरे जिले में पहली जहग देखने को मिली। तो वहीं कोलकत्ता से आई बॉक्सर कश्मीरा व् सोगरा के बीच के मैच का आनन्द भी उन्होंने लिया जिसमे कश्मीरा ने शानदार बढ़त बैठाते हुए जित दर्ज की।लगे हाँथ डीडीसी ने कहा मैं इजरहटा को आदर्श पंचायत बनाने को लेकर जिला अधिकारी से भी बात करूँगा। वहां से वो इजरहटा गॉव स्थित बागे जन्नत कब्रिस्तान भी जाकर वहां की सुंदरता को देखा उसके बाद वो वार्ड नं0 सात में बनी पानी टंकी का भी फीता काटकर उद्घाटन किये व् वार्ड सात एवं ग्यारह में हो रही सात निश्चय के तहत हर घर जल से जल के कामों का भी जायजा लिये।व् ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करवाने को लेकर जागरूक भी किये। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में भी दरभंगा डीडीसी ने भाग लिया। अंत में समाज सेवी राम कुमार झा ने कहा कि यही वो इजरहटा गॉव है जहां पिछले कुछ वर्ष पूर्व हिन्दू मुस्लिम के व् मुस्लिम हिन्दू के कट्टर विरोधी हुआ करते थे लेकिन यही आज का इजरहटा है जहां दोनों धर्म के लोग एक दूसरे के हर दुःख दर्द के साथी हैं मैं इसके लिए पंचायत के मुखिया महमूद आलम को धन्यवाद देता हूँ। इस मौके पर तारडीह बीडीओ महताब अंसारी, मनीगाछी थाना अध्यक्ष राजिव कुमार, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख बलराम सिंह , प्रमुख प्रतिनिधि आलोक झा, राम नरेश चौधरी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

नवाह महायज्ञ का आयोजन - तारडीह 【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

नवाह महायज्ञ का आयोजन - तारडीह

तारडीह से D News संवाददाता

D News ब्यूरो एम् राजा

रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के महथौर पंचायत में नवाह्संकिर्तन महायज्ञ  का किया गया आयोजन।
महथौर गांव में श्री श्री  108 श्री राम जानकी मंदिर महथौर दरभंगा न्यास समिति द्वारा  नवाह्संकिर्तन महायज्ञ का आयोजन किया। महायज्ञ का समापन आगामी 6 फरवरी  2018 को किया जाएगा।

D News के खबरों का हुआ असर प्रखण्ड के शिक्षकों के लिए डीएलईडी कोर्स अध्यन केंद्र की दी गयी सुविधा। जानिये हुआ क्या - अलीनगर 【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

  D News के खबरों को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों को अब प्रखण्ड में ही डीएलईडी कोर्स के लिए अध्यन केंद्र बनाया गया।खबर मिलते ही बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने D News darbhanga पूरी टीम को धन्यवाद व्यक्त किया।

D News ब्यूरो एम् राजा

ज्ञात हो की रविवार को बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अलीनगर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा था कि प्रखण्ड में एनआईओएस के द्वारा बनाई जाने वाली डीएलईडी कोर्स का अध्यन केंद्र नही बनने से प्रखण्ड के शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है।अगर प्रखण्ड में केंद्र नही बनाया गया तो हमारी संगठन द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी। इस को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी आवेदन दिया जा चूका था।

खबर का हुआ असर प्रखण्ड क्षेत्र को मिला अध्यन केंद्र 

Saturday 27 January 2018

बड़े ही शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज -अलीनगर

महादलित टोलों में झण्डोतुलन से आजादी की दिलाई जा रही है याद

अलीनगर से D News संवाददाता 

ब्यूरो रिपोर्ट एम् राजा

प्रखण्ड क्षेत्र कई महादलित टोल के साथ साथ सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों पर 69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया गया तिरंगा। झण्डोतुलन का दौर 9:15 बजे शुरू होकर 10:20 बजे तक चला । प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख नजराना खातून, किसान भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ, अंचल कार्यालय में सीओ कौसर इमाम,थाना परिसर में थानाध्यक्ष आर एन पासवान , उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय में एचएम मेहदी हसन , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी एनएन लाभ, पंचायत भवन में मुखिया मनेसुर रहमान तो वहीँ ग्राम कचहरी में सरपंच लाल मोहम्मद ने तय समय सीमा में फहराए राष्टीय ध्वज। तो वहीं प्रखण्ड क्षेत्र के कई निजी विधालय के बच्चों ने अपने भाषण,गीत संगीत व् नित्य के माध्यम से आजादी के यादों को तरोताजा कर दिया। झण्डोतुलन के मौके पर मौके पर जिला परिषद सदस्य सिराजुद्दीन , बैधनाथ यादव , पूर्व राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव, गांधी जी, मोतिउर्रहमान , लुत्फुर रहमान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

मारपीट व रंगदारी मांगने को लेकर नीलाम्बर सदा सहित दो अन्य पर अलीनगर थाना में केस दर्ज

थाना क्षेत्र में पहली बार रंगदारी मांगने का मामला आया सामने, नीलाम्बर सदा सहित दो अन्य पर अलीनगर थाना में केस कांड संख्या 4/18 दर्ज । पुलिस अनुसंधान में जुटी तो वहीं थाना अध्यक्ष आर एन पासवान ने बताया कि मिल्की गॉव स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार के लिखित आवेदन पर गॉव के ही तीन लोग पर मारपीट व् रंगदारी मांगने को लेकर केस दर्ज किया गया है।

अफजल अली खान गोड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र का उभरता चेहड़ा राजद कार्यकारणी एक दिवसीय बैठक हुई सम्पन - किरतपुर

अफजल अली खान गोड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र का उभरता चेहड़ा

राजद कार्यकारणी एक दिवसीय बैठक हुई सम्पन - किरतपुर

किरतपुर से D News संवाददाता

शनिवार को जमालपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अफजल अली खान की अध्यक्षता में राजद का एक दिवसीय कार्यकारणी बैठक हुई सम्पन। बैठक के मौके पर सभी सदस्यों ने राजद को पूरी शक्ति के साथ मजबूती से पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर एक मत होने की बात कही।चर्चा में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष ज्योतिष प्रसाद यादव ने कहा हमे बिचौलिए से दूर रहना होगा और पार्टी को मजबूत बनाकर इस बार अपने इस विधान सभा से क्षेत्र के ही उमीदवार को उतारने की बात कही। श्री यादव ने विधान सभा उमीदवार के रूप में कहीं न कहीं अफजल अली खान के नामों की दवी जुबान बात कह दी। अंत में मुखिया अफजल अली खान ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य की सरकार सिर्फ और सिर्फ परेसान करने का काम कर रही है क्या सिर्फ चारा घोटाला ही बिहार में हुआ कियूं सृजन घोटाला राज्य की सरकार व् केंद्र की सरकार को नही दिख रही उसके दोषियों को अबतक कियूं नही ग्रिफ्तार किया जा रहा है।इस मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहें।

*खान भारत गैस ग्रामीण वितरक के वार्षिक उत्सव में लकी ड्रा में महिला को मिला साईकल व  मोटरसाकिल*

*उज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिला सम्मान,*

*लक्की ड्रा में महिलाओं ने मारी बाजी।*

किरतपुर से D News संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र के जमालपुर गॉव स्थित हाट मैदान में अवस्थित खान भारत गैस ग्रमीण वितरक के वार्षिक उत्सव के मौके पर शनिवार को ग्राहकों के बीच लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। इनाम में दीवार घड़ी से लेकर मोटरसाकिल तक दिया गया। खान भारत गैस एजेंसी के द्वारा ये इस प्रकार का दूसरा आयोजन है । एजेंसी के प्रोपाइटर अतहर अली खान ने बताया कि उज्वला योजना के तहत मुझे तीस हजार ग्राहकों को जोड़ने के लिए कहा गया था और साथ ही ये भी कहा गया था कि इस योजना के तहत आपको कमाने का मौका नही मिलेगा कियुंकी ये फ्री कनेक्शन है आपको समाज के हर वो वर्ग से दुआ मिलेगा जो कभी सोच भी नही सकते हैं कि वो भी कभी गैस पर खाना बनाकर खा सकते हैं। तभी मैंने ठान लिया और समाज के लोगों को जागरूक किया और मैं चालीस हजार ग्राहक को जोर कर फ्री गैस कनेक्शन दिया। साईकल  तारा देवी को तो वहीं मोटरसाकिल सुदामा देवी को मिला। मोटरसाइकल इनाम राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष ज्योति प्रसाद यादव के हांथो दिया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अतहर अली खान, पंचायत के मुखिया अफजल अली खान,पंचायत समिति सदस्य , मिस्टर इनायत खान, व प्रखण्ड क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित हुए।

गणतंत्र दिवस के मौके पर रन फ़ॉर शहीद रेस प्रतियोगिता - बहेड़ी

गणतंत्र दिवस के मौके पर रन फ़ॉर शहीद रेस प्रतियोगिता - बहेड़ी

बहेड़ी से D News संवाददाता

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय मार्शल आर्ट, खेल एंव शारीरिक शिक्षा बोर्ड भारत के द्वारा रन फॉर शहीद रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेस प्रतियोगिता से पूर्व  मुष्टिडो खेल का डेमो बिहार मुष्टिडो संघ के सचिव कृष्ण कुमार यादव के देखरेख मे दिखाया गया । उसके बाद रेस प्रतियोगिता का आयोजन  भारतीय माईकोवांडो महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार यादव के द्वारा किया गया।
रेस प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार है
सब जूनियर ग्रुप - प्रथम- धीरज कुमार,  द्वितीय -राहुल कुमार,  तृतीय -राजा बाबु
जूनियर ग्रुप - प्रथम -सुनील कुमार, द्वितीय -विक्रम कुमार, सतीश कुमार यादव,
सीनियर ग्रुप - प्रथम - नीतीश कुमार यादव,  द्वितीय -दीपक कुमार,  तृतीय -मुकेश कुमार यादव
सभी विजेताओ को बलराम कुमार, रंजय कुमार,  कृष्ण कुमार यादव  ने सम्मानित किया इस मौके पर बच्चों के साथ साथ दर्जनों अभिभावक भी मौजूद रहें

बेनीपुर से D News संवाददाता

बेनीपुर - गणतंत्र दिवस के मौके पर आन बान शान से फहराया तिरंगा

बेनीपुर स्थित ज्ञान दर्शन शिक्षण संस्थान के प्रांगण मे समाजसेवी दुखी यादव, भारतीय माईकोवांडो महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार यादव सहित दर्जनों लोग झंडोतोलन के मौके पर रहे मौजूद  स्कूल के संचालक रंजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया ।
मौके पर दुखी यादव ने बच्चो को गणतंत्र का पाठ पढ़ाया
वही राजेश कुमार यादव ने बच्चो के बीच गणतंत्र दिवस के  इतिहास की जानकारी दी ।

Thursday 25 January 2018

ओडीएफ फैंसी क्रिकेट मैच में प्रतिनिधि टीम 9 विकेट से विजय

ओडीएफ फैंसी क्रिकेट मैच में प्रतिनिधि टीम 9 विकेट से विजय


अलीनगर 

दरभंगा दर्पण 


खुले में शौचमुक्त अलीनगर बनाने की मुहिम अलीनगर के हाट मैदान से ओडीएफ मैच के रूप शुरू हुई । मैच से पूर्व मैथली गायक मणिकांत पोहद्दीया ने अपने गीत के माध्यम से लोगों को स्वच्छता , दहेज़ प्रथा व बाल विवाह को लेकर जागरूक किया। तो वहीं आत्म रक्षा को लेकर मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक राजेश यादव ने भी अपने डेमो के माध्यम से भी जागरूक किया।अंत में ओडीएफ फैंसी मैच को लेकर प्रशासन बनाम जन प्रतिनिधि के बीच 16 -16 ओवर का मैच खेला गया।प्रशासन टीम के कप्तान अलीनगर बीडीओ विजय सौरभ उप कप्तान तारडीह प्रखण्ड के बीडीओ महताब अंसारी तो वहीं प्रतिनिधि टीम की कप्तानी फैयाजुर रहमान तो उप कप्तानी पप्पू सिंह ने संभाली प्रशासन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित के 16 ओवर में मात्र 86 रन बनाकर ढेर हो गयी तो जबाव में उतरी प्रतिनिधि टीम मात्र एक विकेट खोकर विजय लक्ष्य को प्राप्त किया।मैन ऑफ द मैच उप विजेता टीम के उप कप्तान सह तारडीह बीडीओ महताब अंसारी को दी गयी। बेस्ट अम्पायरिंग के लिए दोनों निर्णायक बसीउद्दीन व् गुलरेज कैशी को पप्पू सिंह के हांथो सम्मानित किया गया। तो वहीं बेस्ट स्कोरिंग व् बेस्ट कॉमेंट्री के लिए अल्ताफ हैदर को सम्मानित किया गया।  मैच के आयोजक एम राजा ने बताया कि मैच तो महज एक बहाना है दरअसल स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कराना था। 

TND एकेडमी पोहद्दी बेला घनश्यामपुर व् उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय अलीनगर दरभंगा की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं



TND एकेडमी पोहद्दी बेला घनश्यामपुर 



उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय अलीनगर 


Wednesday 24 January 2018

खान भारत गैस लाया है अपने ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर, जीते साईकल से मोटरसाइकल तक

खान भारत गैस लाया है अपने ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर, जीते साईकल से मोटरसाइकल तक

कीरत पुर अपडेट

दरभंगा दर्पण ब्यूरो रिपोर्ट ( एम् राजा )

प्रखण्ड क्षेत्र के जमालपुर गॉव स्थित खान भारत गैस एजेंसी आगामी 27 जनवरी को दे रहा है अपने ग्राहकों को मोटरसाइकल जितने का मौका। गैस एजेंसी के वार्षिक उत्सव के मौके पर एजेंसी के ग्राहकों के बीच लॉटरी के माध्यम से विजेता को सुनिश्चित किया जाएगा।ये जानकारी खान भारत गैस ग्रामीण के प्रोप्राइटर अतहर अली खान ने दी।

Monday 22 January 2018

अमनो सकूँ देखनी हो तो अलीनगर पहुंचे , अब से कुछ देर बाद होगा माँ सरस्वती के प्रतिमा की विषर्जन - अलीनगर

*अमनो सकून के साथ मनाया जा रहा सरस्वती पूजा*

*गंगा जमुनी तहजीब का जिन्दा मिशाल है अलीनगर*

अलीनगर आस पास

ब्यूरो रिपोर्ट एम् राजा

प्रखण्ड क्षेत्र में शांति पूर्ण रूप से मनाई जा रही (बसंत पंचमी) सरस्वती पूजा। जगह जगह गाजे बाजे से लैस माँ सरस्वती की प्रतिमा तो वहीं पंडालों में सुबह से ही भक्तों की टोली देखने को मिल रही है जबकि पूर्व वित्त मंत्री व् राजद के वरीय नेता अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी के गॉव क्षेत्र रूपसपुर में दोपहर से ही जागरण कार्यक्रम का लोगों ने खूब जमकर लुत्फ़ उठाया । प्रखण्ड क्षेत्र में सुबह से ही जन प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र के पूजा स्थल पर पहुँच कर लोगों का हाल चाल भी पूछते हुए दिखे।खबर लिखे जाने तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नही है सभी जगह शांतिपूर्ण रूप से सरस्वती पूजा मनाया जा रहा है।

Sunday 21 January 2018

मानव श्रृंखला में पदाधिकारी व् शिक्षक संघ संग बच्चों की रही अहम भूमिका परंतु सामाजिक कृर्तियाँ के खिलाफ नही जुटा आम जन - अलीनगर

मानव श्रृंखला में पदाधिकारी व् शिक्षक संघ संग बच्चों की रही अहम भूमिका परंतु सामाजिक कृर्तियाँ के खिलाफ नही जुटा आम जन - अलीनगर 

ब्यूरो रिपोर्ट एम् राजा अपडेट

प्रखण्ड क्षेत्र में दहेज़ प्रथा व् बाल विवाह की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार से तय निर्धारित तिथि 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर आमजनों में नही दिखा कोई उत्साह।सड़कें जगह जगह वीरान रही एक मात्र अलीनगर मुख्यालय की ही बात की जाए तो वहां भी पदाधिकारी द्वारा काफी प्रयास तो किया गया परंतु प्रयास असफल ही रहा। जबकि नगर पंचायत शिक्षक संघ ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए दिखी तो वहीं क्षेत्रीय विधायक व पूर्व वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी के गॉव रूपसपुर व् धंसाईंन में मानव श्रृंखला सफल रहा हरसिंगपुर में भी कुछ ह्द तक ठीक ठाक ही रहा उसके अलावा बांकी के जगह सड़क वीरान सी दिख रही थी। मानव श्रृंखला में जन प्रतिनिधियों की कुछ खास पहल नही रही तो वहीं प्रखण्ड के  पदाधिकारी व् कर्मी ने मानव श्रंखला में भाग लिया।बीडीओ व् बीईओ हरसिंगपुर में बने रहे।तो वहीं सीओ , एमओ बीएओ अलीनगर ने अपनी भूमिका निभाते हुए दिखे।

विजली विभाग की लापरवाही , 11 हजार वाट की टूटी तार बाल बाल बचा जनसमूह - अलीनगर

विजली विभाग की उदासीनता , 11 हजार वाट की टूटी तार , एक बड़ा हादसा टला

अलीनगर

ब्यूरो अपडेट एम् राजा

*इतनी बड़ी लापरवाही क्या ये सोची समझी शाजिश तो नही ?  विजली विभाग कियूं है चुप*

अलीनगर स्थित मेन चौक होते हुए घनी आबादी वाली क्षेत्रों से गुजरने वाली 11 हजार वाट की तार रविवार को दिन के करीब 11:30 बजे टूटने से आस पास खड़े लोगों में भगदड़ मच गयी। आस पास खड़े लोगों में किसी ने इस की सुचना रूपसपुर पॉवर स्टेशन को दी सुचना मिलते ही तत्काल पावर सप्लाई को बंद की गयी।एक बहुत बड़ा हादसा जो टलते टलते बचा जबकि मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर शिक्षक बच्चों को यहाँ वहां कर रहे थे। अब सवाल ये उठता है कि घनी आबादी से 11 हजार वाट की तार को कैसे ले जाया गया किस प्रकार इसे मान्यता मिली इतना ही नही आए दिन विजली विभाग की लापरवाही के उदाहरण देखने को मिलती है । कभी अर्थिंग में करेंट दौड़ता है तो कभी पॉवर को लोग तरसता है। 11 हजार की तार तो दौरादी गयी परंतु न जाल लगाया गया नही किसी प्रकार इसे सुरक्षित किया गया।उलटे जवाब में जेई चंडी चरण दास ने कहा जाल लगाने को कहा गया था पर आज तक नही लगा, जबकि विजली विभाग की लापरवाही वाली बातों से वो भी सहमत हैं पर क्या इनके सहमत रहने से इस तरह के हादसे की जिम्मेदारी आखिर कौन लेगा ? अगर विजली विभाग अपने लापरवाही को जल्द से जल्द दुरुस्त नही करता है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और इसकी पूरी जिम्मेदारी विजली विभाग की होगी।

Wednesday 17 January 2018

उच्च विधालय अलीनगर उर्दू की टीम विजय, भवेश राज बने मैन ऑफ द मैच

उच्च विद्यालय अलीनगर उर्दू की टीम विजय ,मैन ऑफ द मैच भवेश राज

दरभंगा दर्पण ब्यूरो एम् राजा

मानव श्रृंखला जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन अलीनगर हाट मैदान में किया गया।मैच उत्क्रमित उच्च विधालय अलीनगर उर्दू बनाम उत्क्रमित उच्च विधालय नरमा के बीच खेला गया।नरमा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया विपक्षी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीनगर की टीम 12 ऑवर में 10 विकेट खोकर 93 रन बनाई जवाब में उतरी नरमा की टीम 12 वें ऑवर में मात्र 90 रन ही बना पाई।जबकि मैन ऑफ द मैच उप विजेता टीम के खिलाड़ी भवेश को दिया गया जिन्होंने शानदार 18 रन बनाए जबकि बॉलिंग करते हुए 3 विकेट चटकाए।विजेता टीम को कप बीसी धीरेंद्र मोहन झा व् गांधी जी के द्वारा दी गयी जबकि विजेता टीम को कप आजके मैच के मुख्य अतिथि पप्पू सिंह ,बीडीओ विजय कुमार सौरभ व् लुत्फुर रहमान के द्वारा सामूहिक रूप से दी गयी।

दहेज़ रूपी विवाह का करें वहिष्कार -( डीएम ) डॉ0 चंद्रशेखर सिंह

दहेज़ रूपी विवाह का करें वहिष्कार - डॉ0 चंद्रशेखर सिंह-अलीनगर

ब्यूरो रिपोर्ट एम् राजा

वुधवार को दरभंगा जिला अधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने कहा  दहेज़ प्रथा व् बाल विवाह जैसी कृर्तियाँ के खिलाफ हमलोग को एक जुट होकर 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर ये साबित कर देना है कि हमलोग इसकी रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगें। दहेज़ समाज के लिए एक अभिशाप है जिसकी रोकथाम बहुत जरुरी है जबकि बाल विवाह भी समाज के लिए एक कुपोषण है तो वहीं दरभंगा एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि दहेज़ प्रथा व् बाल विवाह की रोकथाम के लिए पहले से कानून है पर सशक्त नही थी नही इसका विरोध किया जाता था पर अबतो ऐसी अभिशाप की रोकथाम के लिए आप भी कदम उढा सकते हैं।अगर समाज में कहीं भी किसी भी शादी में दहेज़ की बात चल रही हो तो सम्बंधित थाना की पुलिस , बीडीओ को इस की जानकारी दें। दहेज़ रूपी लोग पर कारवाई की जाएगी।मानव श्रृंखला की मजबूती को लेकर नगर पंचायत बिहार प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने मानव श्रृंखला का किए गए बहिस्कार को खत्म करके मानव श्रृंखला में अपनी अहम भूमिका होने की बात कही ये उक्त बातें संघ के जिला उपाअध्यक्ष रफीउद्दीन ने कही। इस बैठक के बाद दानव रूपी पुतला दहन का भी आयोजन किया गया। अंत में मानव श्रृंखला की कड़ी को बनाकर भी दर्शाया गया।साथ ही एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला में बूढ़े बच्चे को शामिल नही करना है बीमार लोगों पर दबाब नही बनाना है । एम्बुलेंस व् अत्यंत आवश्यक स्थिति में वाहन को नही रोकना है। बैठक के मौके पर सैकड़ो शिक्षक व् कई जन प्रतिनिधि भी शामिल रहें।

दहेज़ रूपी विवाह का करें वहिष्कार -( डीएम ) डॉ0 चंद्रशेखर सिंह

दहेज़ रूपी विवाह का करें वहिष्कार - डॉ0 चंद्रशेखर सिंह-अलीनगर

अलीनगर संवाद

वुधवार को दरभंगा जिला अधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने कहा  दहेज़ प्रथा व् बाल विवाह जैसी कृर्तियाँ के खिलाफ हमलोग को एक जुट होकर 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर ये साबित कर देना है कि हमलोग इसकी रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगें। दहेज़ समाज के लिए एक अभिशाप है जिसकी रोकथाम बहुत जरुरी है जबकि बाल विवाह भी समाज के लिए एक कुपोषण है तो वहीं दरभंगा एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि दहेज़ प्रथा व् बाल विवाह की रोकथाम के लिए पहले से कानून है पर सशक्त नही थी नही इसका विरोध किया जाता था पर अबतो ऐसी अभिशाप की रोकथाम के लिए आप भी कदम उढा सकते हैं।अगर समाज में कहीं भी किसी भी शादी में दहेज़ की बात चल रही हो तो सम्बंधित थाना की पुलिस , बीडीओ को इस की जानकारी दें। दहेज़ रूपी लोग पर कारवाई की जाएगी।मानव श्रृंखला की मजबूती को लेकर नगर पंचायत बिहार प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने मानव श्रृंखला का किए गए बहिस्कार को खत्म करके मानव श्रृंखला में अपनी अहम भूमिका होने की बात कही ये उक्त बातें संघ के जिला उपाअध्यक्ष रफीउद्दीन ने कही। इस बैठक के बाद दानव रूपी पुतला दहन का भी आयोजन किया गया। अंत में मानव श्रृंखला की कड़ी को बनाकर भी दर्शाया गया।साथ ही एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला में बूढ़े बच्चे को शामिल नही करना है बीमार लोगों पर दबाब नही बनाना है । एम्बुलेंस व् अत्यंत आवश्यक स्थिति में वाहन को नही रोकना है। बैठक के मौके पर सैकड़ो शिक्षक व् कई जन प्रतिनिधि भी शामिल रहें।

Monday 15 January 2018

पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन- अलीनगर

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार मुर्दाबाद के खूब लगे नारे - अलीनगर

पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

अलीनगर संवाददाता

सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय की प्रांगण में छात्र संगठन एनएसयूआइ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमे प्रखण्ड स्तर पर डिग्री कॉलेज की स्थापना , पंचायत स्तर पर उच्च विधालय की स्थापना,पंचायत स्तर पर खेल का मैदान उपलब्ध कराया जाए,छात्रवृति का ससमय वितरण , गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ,व् स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर की जाए जैसी मांगों को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में मांगपत्र को रखा।बीडीओ का जिला में मीटिंग होने के कारण वार्ता के लिए प्रखण्ड कार्यालय से दूसरे कर्मी पहुंचे जहां छात्रों ने कहा अगर हमारी मांगों को सरकार एक महीना के अंदर नही मानेगी तो संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा व् प्रखण्ड कार्यालय में तालाबंदी भी करेगा। इस मौके एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, एलएमएनयू अध्यक्ष विकास कुमार, क्रांतिकारी सदस्य मो0 अरकान , मो0 जहांगीर , मो0 बरकत, सुमन कुमार, अल्ताफ हैदर सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

मानव श्रृंखला को लेकर मंगलवार 16 जनवरी को क्रिकेट मैच का आयोजन - अलीनगर

मानव श्रृंखला को लेकर आज (मंगलवार) क्रिकेट मैच का आयोजन - अलीनगर

ब्यूरो रिपोर्ट

बिहार सरकार द्वारा तय तिथि पर होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर अलीनगर में मंगलवार को मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमे अलीनगर उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय व् उत्क्रमित उच्च विद्यालय नरमा के बीच खेला जाएगा।तो वहीं आगामी 25 जनवरी को ओडीएफ फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।इसकी जानकारी अलीनगर बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने दी।

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...