Tuesday 9 January 2018

टीएनडी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव के मौके सिंगर मणिकांत पोहद्दिया का जादू सर चढ़ कर बोला

टीएनडी पब्लिक स्कूल के वार्षिक महोत्सव के मौके पर स्वक्षता अभियान पर दिया गया बल

वार्षिक महोत्सव पर मणिकांत पोहद्दिया का जादू सर चढ़ कर बोला

घनश्यामपुर संवाद सहयोगी

प्रखण्ड क्षेत्र के पोहद्दी गॉव में स्थित टीएनडी पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव पर मैथली व् भोजपुरी जगत में पिछले कुछ दिनों से अपनी आवाज का लोहा मनवाने वाले कलाकार मणिकांत पोहद्दिया ने पहले शिक्षा पर एक शानदार गीत प्रस्तुत किया *अब बाबू हमरो परह्य्ये के अब मन करैया* तो वहीं कम उम्र में शादी एक बीमारी पर  भी लोगों को अपने गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक किया *सुनु यो पापा किया दै छी एहन डाका यो , कम्मे उम्र में व्याह रचाकर गर्दन फांस लगैलीयै यो* तो समाज की कुव्यवस्था को भी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।अंत में स्वक्षता अभियान पर जोर देते हुए गीत के माध्यम से कहा
*शुरू हो गइले अभियान हो स्वक्षता अभियान के, अलीनगर प्रखण्ड से गली गली गॉव गॉव हो*
मणिकांत के गीतों का जादू सभा में बैठे लोगों के सर चढ़ कर बोला।कहीं न कहीं मणिकांत ने जितने भी गीत प्रस्तुत किये वो समाज से जुड़ी समस्याओं से सम्बंधित रहे।इस मौके पर विद्यालय के दूसरे विधार्थियों ने भी नुक्कड़, डांस व् गीत प्रस्तुत किये ज्ञात हो की मणिकांत पोहद्दिया इस  विधालय का विधार्थी रह चुका है।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...