Thursday 11 January 2018

मानव श्रृंखला से पूर्व हुई बैठक ने मानव श्रृंखला के असफल होने की कयास लगा दी है , मुखिया संघ ने मानव श्रृंखला में भाग लेने से किया इंकार - अलीनगर

*मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा नही लेंगें मानव श्रृंखला में भाग*

*मानव श्रृंखला की बैठक  से असफल होने की आ रही है बुह,सदन रहा खाली*

अलीनगर संवाद

ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा दर्पण
       【 एम् राजा 】

गुरूवार को मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर अलीनगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने जन प्रतिनिधियों के साथ साथ सभी रणनीति पार्टी के नेता को भी एक दिवसीय बैठक में शामिल होने को कहा था जिसको लेकर गुरूवार को सदन में नाम मात्र के लिए जन प्रतिनिधियों का आगमन हुआ। जिसमे ग्यारह पंचायतों में से मात्र पांच पंचायत के मुखिया व् मुखिया प्रतिनिधि बैठक में पहुँचे और मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल चौधरी ने साफ शव्दों में मानव श्रृंखला का बहिष्कार करते हुए कहा कि बिहार सरकार मुखिया के अधिकारों का हनन कर रही है तथा त्रिस्तरीय पंचायत में मुखिया व् वार्ड सदस्यों को उलझा कर रख दिया जिससे हमलोग खुले तौर पर संघ की ओर से इस 2018 में बनने वाली मानव श्रृंखला का बहिष्कार करते हैं।तो वहीं राजद किसान प्रकोष्ट के प्रखण्ड अध्यक्ष बैधनाथ यादव ने कहा की मानव श्रृंखला से कुछ होने वाला नही है अगर सरकार को इस पर पहल ही करनी है तो शिक्षा पर करें शिक्षा प्राप्त करने के बाद लोग जागरूक होंगें तो बाल विवाह खुद व् खुद रुक जाएगा। तो वहीं जिला परिषद सदस्य नवी हसन उर्फ़ कारी व् दूसरे जीप सदस्य सिराजुद्दीन ने सरकार के इस पहल का स्वागत किया।कुल मिलाकर अगर मानव श्रृंखला को सफल बनाने पर तर्क की बात की जाए तो ज्यादह तर नकारात्मक तर्क ही इस बैठक से सामने आई। तो वहीं मानव श्रृंखला को सफल बनाने की जद्दोजिह्द करते रहे और प्रतिनिधियों को समझाते रहे बीडीओ विजय कुमार सौरभ।अब देखना ये है कि बीडीओ के बातों का कितना असर होता है ये तो आगामी मानव श्रृंखला ही तय करेगी। बैठक के मौके पर सीओ कौसर इमाम, बीएओ हारून रशीद,जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ0 विजय कुमार , जीविका से प्रमोद गांधी आईसीडीएस से महिला पर्यवेक्षिका साधना कुमारी व् तीन अन्य,एमओ शिवेश्वर प्रसाद, जदयू प्रखण्ड उपाध्यक्ष विमल कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...