Sunday 28 January 2018

D News के खबरों का हुआ असर प्रखण्ड के शिक्षकों के लिए डीएलईडी कोर्स अध्यन केंद्र की दी गयी सुविधा। जानिये हुआ क्या - अलीनगर 【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

  D News के खबरों को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों को अब प्रखण्ड में ही डीएलईडी कोर्स के लिए अध्यन केंद्र बनाया गया।खबर मिलते ही बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने D News darbhanga पूरी टीम को धन्यवाद व्यक्त किया।

D News ब्यूरो एम् राजा

ज्ञात हो की रविवार को बिहार राज्य प्रारम्भिक शिक्षक संघ के अलीनगर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार ने एक बैठक के दौरान उन्होंने कहा था कि प्रखण्ड में एनआईओएस के द्वारा बनाई जाने वाली डीएलईडी कोर्स का अध्यन केंद्र नही बनने से प्रखण्ड के शिक्षकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है।अगर प्रखण्ड में केंद्र नही बनाया गया तो हमारी संगठन द्वारा उग्र आंदोलन की जाएगी। इस को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी आवेदन दिया जा चूका था।

खबर का हुआ असर प्रखण्ड क्षेत्र को मिला अध्यन केंद्र 

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...