Saturday 27 January 2018

अफजल अली खान गोड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र का उभरता चेहड़ा राजद कार्यकारणी एक दिवसीय बैठक हुई सम्पन - किरतपुर

अफजल अली खान गोड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र का उभरता चेहड़ा

राजद कार्यकारणी एक दिवसीय बैठक हुई सम्पन - किरतपुर

किरतपुर से D News संवाददाता

शनिवार को जमालपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष अफजल अली खान की अध्यक्षता में राजद का एक दिवसीय कार्यकारणी बैठक हुई सम्पन। बैठक के मौके पर सभी सदस्यों ने राजद को पूरी शक्ति के साथ मजबूती से पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर एक मत होने की बात कही।चर्चा में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष ज्योतिष प्रसाद यादव ने कहा हमे बिचौलिए से दूर रहना होगा और पार्टी को मजबूत बनाकर इस बार अपने इस विधान सभा से क्षेत्र के ही उमीदवार को उतारने की बात कही। श्री यादव ने विधान सभा उमीदवार के रूप में कहीं न कहीं अफजल अली खान के नामों की दवी जुबान बात कह दी। अंत में मुखिया अफजल अली खान ने कहा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को राज्य की सरकार सिर्फ और सिर्फ परेसान करने का काम कर रही है क्या सिर्फ चारा घोटाला ही बिहार में हुआ कियूं सृजन घोटाला राज्य की सरकार व् केंद्र की सरकार को नही दिख रही उसके दोषियों को अबतक कियूं नही ग्रिफ्तार किया जा रहा है।इस मौके पर दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहें।

*खान भारत गैस ग्रामीण वितरक के वार्षिक उत्सव में लकी ड्रा में महिला को मिला साईकल व  मोटरसाकिल*

*उज्वला योजना के तहत महिलाओं को मिला सम्मान,*

*लक्की ड्रा में महिलाओं ने मारी बाजी।*

किरतपुर से D News संवाददाता

प्रखण्ड क्षेत्र के जमालपुर गॉव स्थित हाट मैदान में अवस्थित खान भारत गैस ग्रमीण वितरक के वार्षिक उत्सव के मौके पर शनिवार को ग्राहकों के बीच लक्की ड्रा का आयोजन किया गया। इनाम में दीवार घड़ी से लेकर मोटरसाकिल तक दिया गया। खान भारत गैस एजेंसी के द्वारा ये इस प्रकार का दूसरा आयोजन है । एजेंसी के प्रोपाइटर अतहर अली खान ने बताया कि उज्वला योजना के तहत मुझे तीस हजार ग्राहकों को जोड़ने के लिए कहा गया था और साथ ही ये भी कहा गया था कि इस योजना के तहत आपको कमाने का मौका नही मिलेगा कियुंकी ये फ्री कनेक्शन है आपको समाज के हर वो वर्ग से दुआ मिलेगा जो कभी सोच भी नही सकते हैं कि वो भी कभी गैस पर खाना बनाकर खा सकते हैं। तभी मैंने ठान लिया और समाज के लोगों को जागरूक किया और मैं चालीस हजार ग्राहक को जोर कर फ्री गैस कनेक्शन दिया। साईकल  तारा देवी को तो वहीं मोटरसाकिल सुदामा देवी को मिला। मोटरसाइकल इनाम राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष ज्योति प्रसाद यादव के हांथो दिया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अतहर अली खान, पंचायत के मुखिया अफजल अली खान,पंचायत समिति सदस्य , मिस्टर इनायत खान, व प्रखण्ड क्षेत्र के हजारों लोग उपस्थित हुए।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...