Sunday 14 January 2018

मार्शल आर्ट के तहत बेल्ट टेस्ट का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम - अलीनगर

मार्शल आर्ट के तहत बच्चों को प्रशिक्षण देते  प्रशिक्षक गणेश मुखिया ........

रविवार को प्रखण्ड क्षेत्र के पकड़ी पंचायत अंतर्गत मिल्की गॉव में भारतीय माईकोवांडो महासंघ व अखिल भारतीय मार्शल आर्ट परिषद् के द्वारा बिहार स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट एण्ड स्पोर्ट्स के प्रांगण मे एकदिवसीय माइकोवांडो  बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक गोविन्द मुखिया ने बच्चों को आत्म सुरक्षा की जानकारी दी ,
मौके पर भारतीय माइकोवांडो महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार यादव ने बच्चो का बेल्ट टेस्ट भी लिया ।
बेल्ट टेस्ट मे 20 खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया जिसमे से 12 खिलाड़ी टेस्ट में पास हुए । तो वहीं भारतीय माइकोवांडो के राष्ट्रीय महा सचिव राजेश कुमार यादव ने कहा अगले प्रतियोगिता की उद्देश्य से बच्चों का टेस्ट लिया गया अभी कल ही कुछ बच्चें झारखण्ड से खेलकर सिल्वर, व् ब्राउन मेडल प्राप्त किये हैं हमारा लक्ष्य गोल्ड मैडल के लिए बच्चों को तैयार करना है।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...