Sunday 28 January 2018

इजरहटा उत्सव के मौके पर पहुंचे दरभंगा डीडीसी कारी महतो ने जानिये क्या कुछ कहा【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

इजरहटा उत्सव के मौके पर पहुंचे दरभंगा डीडीसी कारी महतो

तारडीह से D News संवाददाता

D News ब्यूरो एम् राजा

प्रखण्ड क्षेत्र के इजरहटा गॉव में मनाई जा रही इजरहटा उत्सव के मौके पर दरभंगा डीडीसी कारी प्रसाद महतो ने कहा कि इस तरह का आयोजन मुझे लगता है कि पूरे जिले में पहली जहग देखने को मिली। तो वहीं कोलकत्ता से आई बॉक्सर कश्मीरा व् सोगरा के बीच के मैच का आनन्द भी उन्होंने लिया जिसमे कश्मीरा ने शानदार बढ़त बैठाते हुए जित दर्ज की।लगे हाँथ डीडीसी ने कहा मैं इजरहटा को आदर्श पंचायत बनाने को लेकर जिला अधिकारी से भी बात करूँगा। वहां से वो इजरहटा गॉव स्थित बागे जन्नत कब्रिस्तान भी जाकर वहां की सुंदरता को देखा उसके बाद वो वार्ड नं0 सात में बनी पानी टंकी का भी फीता काटकर उद्घाटन किये व् वार्ड सात एवं ग्यारह में हो रही सात निश्चय के तहत हर घर जल से जल के कामों का भी जायजा लिये।व् ग्रामीणों को शौचालय निर्माण करवाने को लेकर जागरूक भी किये। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन में भी दरभंगा डीडीसी ने भाग लिया। अंत में समाज सेवी राम कुमार झा ने कहा कि यही वो इजरहटा गॉव है जहां पिछले कुछ वर्ष पूर्व हिन्दू मुस्लिम के व् मुस्लिम हिन्दू के कट्टर विरोधी हुआ करते थे लेकिन यही आज का इजरहटा है जहां दोनों धर्म के लोग एक दूसरे के हर दुःख दर्द के साथी हैं मैं इसके लिए पंचायत के मुखिया महमूद आलम को धन्यवाद देता हूँ। इस मौके पर तारडीह बीडीओ महताब अंसारी, मनीगाछी थाना अध्यक्ष राजिव कुमार, पूर्व प्रखण्ड प्रमुख बलराम सिंह , प्रमुख प्रतिनिधि आलोक झा, राम नरेश चौधरी सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...