Thursday 30 November 2017

पंचायत समिति की बैठक में बाल मजदूर ने पूरी सदन को पिलायी चाय - अलीनगर

पंचायत समिति की बैठक में बाल मजदूर ने पूरी सदन को पिलायी चाय.........

पंचायत समिति की सामान्य बैठक में सिर्फ मनरेगा पर ही किया गया चर्चा........ 

फोटो 1 बैठक में चाय बांटता बाल मजदूर........

अलीनगर। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही।बैठक की शुरुआति दौर में मनरेगा के कार्यों पर चर्चा शुरु होने से पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ ने बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी के अनुपस्थित होने की बात कहकर आगे कहा की ये काफी दुख की बात है मैं खेद व्यक्त करता हूँ। बैठक में जिला परिषद सदस्य नबी हसन उर्फ कारी ने कहा ये प्रखण्ड तो दरभंगा जिला में सबसे गया गुजरा प्रखण्ड है यहां तो बहुत सारे नटवरलाल हैं । घूम फिर कर दूसरे  मुद्दे की बात छोर सिर्फ मनरेगा पर ही बात हो रही देख पंचायत समिति सदस्य रामदेव यादव उर्फ नुजा ने कहा की बीडीओ साहब दूसरे मुद्दे पर भी चर्चा होगी तो बीडीओ ने साफ शब्दों में कहा आज की बैठक सिर्फ मनरेगा पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई है। जिसके बाद उपस्थित मुखिया बैठक से निकल गए व साथ मे अलीनगर पीएचसी प्रभारी एनएन लाभ मैनेजर संजय कुमार प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार भी निकल गए। पूछने पर एनएन लाभ ने बताया कि इस बैठक में तो हमलोगों को बुलाना ही नहीं चाहिए ये तो मनरेगा की बैठक है।

बैठक में सोते रहे पीएचसी प्रभारी एनएन लाभ

अलीनगर। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख नजराना खातून,पंचायत समिति सदस्य रेणु देवी,इंदु देवी , चमेली कुमारी, गुलेशा बेगम, रिजवाना प्रवीण,भगवान देवी,रेणु देवी , राम देव यादव , पुरुषोत्तम सिंह ,मोहिउद्दीन अंसारी,छोटे यादव, तो मुखिया अनिल चौधरी, अनिल महतो, मनेसुर्रह्मान, रजिअहमद, अरुण पासवान, राधेश्याम झा व विधायक प्रतिनिधि महेंद्र नारायण साह उर्फ गांधी जी जिला परिषद सदस्य सिराजुद्दीन , उप प्रमुख बिरजु मंडल सहित प्रखण्ड क्षेत्र के अन्य  पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक प्रतिनिधि ने पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम सिंह को बोलने से रोक दिया।

राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित
दरभंगा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार आदर्श मध्य विद्यालय लहरियासराय में जिला स्तरीय राउंड राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिला निर्वाचन शाखा दरभंगा द्वारा आयोजित कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन 11:30 से 1:00 अपराह्न तक किया गया। प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर से 9वी से लेकर  बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने  अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में चयनित होकर प्रतियोगिता में भाग लिया।  प्रतियोगिता में रौशन कुमार वर्ग 9 उत्क्रमित मध्य विद्यालय पधारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर जितेंद्र शाह और कुमार कौशतक के टीम ने स्थान प्राप्त किया। यह दोनों दसवीं कक्षा के छात्र हैं विद्यालय का नाम प्लस टू टी वी एस उच्च विद्यालय है। तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से दो टीमों ने स्थान प्राप्त किया प्रथम टीम गौरव कुमार मिश्रा और मुरारी कुमार झा जो नौवीं और दसवीं के छात्र हैं और प्लस टू उच्च विद्यालय माउबेवट मे पढ़ रहे हैं।  द्वितीय टीम संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में आदेश कुमार झा शिवम कुमार हैं जो 9वीं एवं दसवीं के प्लस टू पटेल उच्च विद्यालय नारायणपुर के छात्र हैं। मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार भी मौजूद थे।

कॉलेज के प्रत्येक भवन में महिलाओं के लिए हो अलग शौचालय: प्रो एस के सिंह
कुलपति ने कहा निर्देश मिलते हैं विश्वविद्यालय में किया जाएगा छात्र संघ चुनाव
फोटो 3 प्रधानाचार्यों की बैठक को संबोधित करते कुलपति प्रोफ़ेसर एस के सिंह
दरभंगा। कुलपति के कार्यालय कक्ष में अंगीभूत महाविद्यालय के प्रधानाचार्यो की एक बैठक हुई।बैठक में 2009-10 से 15-16 तक प्राप्त राशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र निर्धारित फॉर्म में ससमय देने को कहा गया।कुछ प्रधानाचार्य उपयोगिता प्रमाण पत्र लाये भी थे,कुछ पहले भेज चुके थे ।जो नही दिए उनको शीघ्र जमा करने को कहा गया।
कुलपति प्रोफेसर एस के सिंह ने सभी प्रधानाचार्यो को अपने अपने महाविद्यालय के प्रत्येक भवन में छात्राओ के लिए महिला शौचालय हो,ऐसा सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इस कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करने को कहा है। बायोमेट्रिक हाजिरी हो ,ये भी सुनिश्चित करने को कहा है।साथ ही जो हाजिरी व्यवस्थाअभी चल रही है ,वो भी चलती रहेगी। छात्र संघ के चुनाव भी होंगे ऐसा संकेत कुलपति ने दिया है। विश्वविद्यालय को ऐसा निर्देश प्राप्त होते ही विश्वविद्यालय चुनाव कराएगी। बिहार के अन्य विश्वविद्यालय की अपेक्षा मिथिला विश्वविद्यालय के सबसे अधिक महाविद्यालय में नैक हो चुका है ,फिर भी कुलपति ने शत  प्रतिशत महाविद्यालय में नैक हो,ऐसी आशा प्रकट की है। जहाँ नैक नही हुआ है वहा अतिशीघ्र नैक कराने को कहा है। मिथिला विश्वविद्यालय के 29 महाविद्यालय में नैक हो चुका है,ये गौरव की बात है।
अध्यक्ष, छात्र कल्याण प्रोफेसर भोला चौरसिया ने झंडा दिवस की राशि अविलंब जमा करने को कहा है।इस बैठक में कुलसचिव मुस्तफा कमाल अंसारी, सी सी डी सी डॉ मुनेश्वर यादव,कुलपति के निजी सचिव के के श्रीवास्तव, प्रणव कुमार उपस्थित थे।

आरटीजीएस काउंटर पर आज से होगी ऑनलाइन दाखिल खारिज
दरभंगा जिला में सिर्फ सदन और बहादुरपुर प्रखंड में होगा यह कार्य
ऑफलाइन दाखिल खारिज का कार्य आज से हो जाएगा बंद
फोटो 9 सदर के आरटीजीएस काउंटर का निरीक्षण करते पदाधिकारी
दरभंगा सदर। प्रखंड के अंचल कार्यालय में डीसीएलआर पुष्पेश कुमार के द्वारा समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि सदर प्रखंड  के आरटीपीएस काउंटर पर 1 दिसंबर 2017 से ऑनलाइन शुरू होगी दाखिल खारिज और ऑफलाइन बंद कर दिया जाएगा। वहीं श्री कुमार ने बताया कि अब प्रखंड के जनता के लिए ऑनलाइन होने से काफी सुविधा होगी जो आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर भी जमा करके ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं आवेदन पर मोबाइल नंबर होना जरूरी है जिसका मोबाइल नंबर नहीं होगा उनका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा। वही प्रखंड में कैंप भी लगाया जाएगा दाखिल-खारिज के लिए। वही डीसीएलआर ने बताया कि दरभंगा जिला के 2 प्रखंडों सदर और बहादुरपुर में ऑनलाइन दाखिल-खारिज का आवेदन लिया जाएगा। जिसके लिए सभी कर्मचारी एवं ऑपरेटर को ट्रेनिंग दी जाएगी। अंचल कार्यालय में वही आरटीपीएस काउंटर पर जाकर सभी काउंटर को समीक्षा की और बताएं जो भी कमियां हैं अभिलंब पूरा कर ले। जिससे प्रखंड के जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े जो दाखिल-खारिज का आवेदन लेकर आते हैं उन को हर सुविधा मुहैया कराया जाए डी सी एल आर के साथ सदर सी ओ राकेश कुमार भी मौजूद थे।

Thursday 23 November 2017

खुले में शौचमुक्त कार्य शिक्षकों से करवाना शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ - रफीउद्दीन

दरभंगा : खुले में शौचमुक्त कार्य शिक्षकों से करवाना शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ- रफीउद्दीन

        दरभंगा दर्पण ब्यूरो की रिपोर्ट

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को राजकीय उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक विद्यालय अलीनगर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस में मूल रूप से समान काम के बदले समान वेतन पर चर्चा की गई सभा को आगे बढ़ाते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रफीउद्दीन ने कहा कि 13/10/17 को हाई कोर्ट पटना के आदेशानुसार समान काम के बदले समान वेतन का केस बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों ने जीता जिस में 3 महीने के अंदर 2009 से समान काम समान वेतन की राशि देने की बात कही गई थी लेकिन लूंगी लंगड़ी बिहार सरकार चुप्पी साधे बैठी है एवं उल्टी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश हाईकोर्ट के आदेश से पूर्व ही समान काम के बदले समान वेतन का आदेश दिया जा चुका है अगर सरकार हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 3 महीने में बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन लागू नहीं करती है तो हम बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक बिहार सरकार के किसी भी सभा को बिहार में चलने नहीं देंगे एवं सुफरा सफाया कर देंगे अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट जाती है तो वहां भी मुंह के बल ही खानी पड़ेगी 4 महीने से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है जिससे भुखमरी की हालत उत्पन्न हो गई है एवं इतना ही नही बिहार सरकार के द्वारा खुले में शौच मुक्त शिक्षकों से करवाया जा रहा है जो शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ है मैं इसका घोर निंदा करता हूं एवं बिहार सरकार अभिलंब बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों से माफी मांगे 14 साल की तपस्या के बाद बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन की आस जगी है परंतु बिहार सरकार हम शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है वह हमारा हक छिनना चाहती है जब तक हम हक लेंगे नहीं तब तक चैन से हम लोग भी नहीं बैठेंगे इसी संदर्भ में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं विभिन्न संगठन के द्वारा पूर्व से प्रस्तावित प्रोग्राम आगामी 29/10/17 को पटना के गर्दनीबाग में होने जा रही है जिसमें शिक्षक अपने चट्टानी एकता का सबूत पेश करेंगे आगे सभा को प्रखंड सचिव चुन चुन पासवान संयुक्त सचिव संजय कुमार झा ने भी संबोधित किया इस मौके पर उपाध्यक्ष ललित कुमार चौधरी , नसीरुद्दीन मोहम्मद हुसैन आज़ाद , ललन कुमार, सोती लाल महतो सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

Saturday 18 November 2017

नही रहे उप सरपंच , 62 वर्ष की उम्र में हुई मौत

नही रहे उप सरपंच, 62 वर्ष की उम्र में हुई मौत - अलीनगर

         【 दरभंगा दर्पण ब्यूरो 】
                 【एम राजा 】

अलीनगर प्रखण्ड अंतर्गत अलीनगर पंचायत स्थित पिरहौली गॉव निवासी 62 वर्षीय उप सरपंच रघुनाथ गाड़ा का शनिवार को निधन हो गया जिससे पंचायत के लोगों में शोक की लहर है। ज्ञात हो कि वर्तमान में वो अलीनगर ग्राम कचहरी के उप सरपंच थे । अलीनगर के ग्राम कचहरी सरपंच लाल मोहम्मद ने ये जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी।

Tuesday 14 November 2017

बैठक को संबोधित करते हुए गगन कुमार झा

लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के चेयरमैन जुमई के संसद माननीय चिराग पासवान  का दरभंगा आगमन 25 नवंबर 2017 को हो रही है । जिस की तैयारी को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी 28 नवंबर को पटना में स्थापना दिवस में दरभंगा के भागेदारी को लेकर बेनीपुर प्रखंड के लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए जिला लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष गगन कुमार झा ने पार्टी के सदस्य को आगमन की तैयारी को लेकर बैठक की।

Monday 13 November 2017

12घंटा के अंदर सुलझा चोरी की घटना की गुत्थी , थाना प्रभारी की सराहनीय कदम

ठंड आते ही शुरू हुई चोरी की वारदात - अलीनगर
अलीनगर संवाददाता【एम राजा】

जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के धमसाईन गॉव में वीते रात किराए के मकान में रह रहे दरभंगा लहेरियासराय निवासी किसन साह पिता रामवृक्ष साह के घर मे चोरी होने की खबर मिलते ही गॉव में खलबली मच गई। चोरी की सूचना पाकर अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने चोरी के स्थान पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी । घटना स्थल से चोरी में प्रयोग की जाने वाली लकड़ी का उपकरण बरामद किया तथा अमुख लोगों से पूछने पर धीरज कुमार का नाम सामने आया जिसके आधार पर पुलिस ने धीरज कुमार  को छानबीन के लिए पुलिस थाना लाया गया जहाँ पूछताछ में धीरज कुमार ने चोरी में अपनी संलिपता को स्वीकार किया।ज्ञात हो कि किसन साह धमसाईन चौक पर किराए के मकान में रहकर मनिहारा का व्यापार करता है साथ ही किराए के मकान में पति पत्नी व बच्चों के साथ रहता है । पूछने पर किसन साह ने बताया वर्तमान समय में मेरी पत्नी लहेरियासराय में है मैं भी रात्री में ससुराल में ही रात्रिविश्राम करता हूँ। रात्रि में मेरे आवास में चोरी हुई जिसमें तकरीबन एक हजार रुपया नगद जो गुल्लक में था  व एक जोड़ी पायल, दो छक चोरी हुई है मैं सोनार का भी काम करता हूँ। दोनो छक जो चोरी हुई वो ग्राहक का था।  अलीनगर थाना प्रभारी ने इस संदर्भ में बताया की पूछताछ में कुछ अमुख लोगों का भी नाम सामने आ रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमाड़ी की जा रही है समाचार लिखे जाने तक कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाँथ लगे हैं ये जानकारी स्वयं थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने दी।

Thursday 9 November 2017

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उर्दू उत्क्रमित माध्यमिक विधालय ने प्रथम स्थान लाकर जिला के प्रतियोगिता में अपना स्थान कायम किया

राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत प्रखण्ड स्तरीय अंतर विधालय राउंड का हुआ आयोजन-अलीनगर

जिला के अलीनगर प्रखण्ड मुख्यालय के उपड़ी मंजिल पर गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग , नई दिल्ली के द्वारा आयोजित किये जाने वाली राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत प्रखण्ड क्षेत्र की कुल 6 माध्यमिक विधालय के 6-6 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे उर्दू माध्यमिक विधालय अलीनगर,उत्क्रमित माध्यमिक विधालय नरमा, जयंतीपुर दाथ,अंटौर ,रामपुर उदय व चक्का गरौल विधालय के विधार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 6 ग्रुप बनाए गए जिसमे कुल 39 मौखिक प्रश्न पूछे गए। तो वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विधालय रामपुर उदय के शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा प्रश्न हिंदी में ही पूछा जाए जिससे बच्चे को समझने में आसानी होगी अंग्रेजी बच्चे नही समझते हैं  इस तरह की बात सुन दूसरे सभी शिक्षक भौचक्के रह गए तथा प्रतियोगिता कुछ छनो के लिए बंद भी करना पड़ा बाद में आपसी सूझ बूझ के बाद प्रतियोगिता को पुनः शुरू किया गया। प्रतियोगिता में  उत्क्रमित माध्यमिक विधालय अलीनगर की टीम 39 अंको में 27 अंको के साथ प्रथम स्थान लाकर जिला के प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया।इस मौके पर बीआरपी महताब आलम, सीआरसीसी शब्बीर मंसूर,पवन कुमार मिश्र ,अलीनगर  उर्दू उत्क्रमित माध्यमिक विधालय के प्राधानाध्यापक मेहंदी हसन व सहायक शिक्षक  शमशाद आलम सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विधालय के प्रभारी शिक्षक मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में साइकल सवाल की स्थिति गंभीर

सड़क दुर्घटना में जख्मी 45 वर्षीय पुरुष दरभंगा रेफर- अलीनगर

जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के आशापुर/अलीनगर मुख्यमार्ग पर अलीनगर पेट्रोल पम्प के निकट बुधवार की संध्या अलीनगर निवासी धनिक लाल यादव पिता राम बहादुर यादव सड़क दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए जिसे कुछ ग्रामीणों की सहयोग से अलीनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनके बेहतर इलाज के लिए तुरंत दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया ज्ञात हो कि पूर्व में धनिक लाल यादव को पिछले कुछ दिन पूर्व अपने घर अलीनगर स्थित कमला नदी बलैता घाट के समीप गोली भी लगी थी जिससे वो पहले से ही इससे जूझ रहे थे उसके बाद  अवैध शराब कारोबार करने के  मामले में वो गिरफ्तार भी हुए थे।

Wednesday 8 November 2017

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के कार्यशैली की बाह बाही, संगठन को मजबूत करने के लिए मिल रहा है अनुदान -घनश्यामपुर

दरभंगा / घनश्यामपुर : मिथिला_स्टूडेंट_यूनियन की कार्यशैली से प्रसन्न होकर सहयोग(दान) करने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रहा हैं।इसी क्रम में घनश्यामपुर प्रखण्ड के पुनहद पंचायत में एक क्रांतिकारी मृदुभाषी युवा सूरेश मंडल ने आर्थिक  सहयोग ₹1101 प्रदान किया और सबसे बड़ी सहयोगी संगठन निर्माण के क्रम में अपने पंचायत के दर्जनों युवा को सदस्यता दिलाया ।

दरभंगा : भाजपा के बिरौल दक्षिणी मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी ने कालाधन विरोधी दिवस मनाया - बिरौल

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरौल दक्षिणी मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी के नेतृत्व में अभिलाष चौधरी के आवास पर कालाधन विरोधी दिवस मनाया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी ने कहा कि "हिंद हृदय सम्राट नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात 8:00 बजे में 500 एवं 1000 के नोटों कि बंदी की घोषणा किए यह घोषणा कांग्रेस के 56 वर्षों के  शासनकाल में फला-फूला भ्रष्टाचार, विदेशी फंडों पर आश्रित भारत विरोधी एनजीओ, हवाला कारोबार, नक्सलवादी-आतंकवादी-अलगाववादी गतिविधियों , मुनाफाखोरों, कालाबाजारी करने वालों पर अपने 56 इंच के सीने का परिचय देते हुए साहसिक और ऐतिहासिक प्रहार किए, जिससे भ्रष्टों का काला साम्राज्य चंद मिनटों में ध्वस्त हो गया".

         नोटबंदी के बाद भ्रष्ट लोगों भ्रष्ट लोगों भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त संगठनों में बेचैनी देखी गई. नोटबंदी के बाद जाली नोटों की काली व्यवस्था समाप्त हो गई. पूरे देश में काले धन के बदौलत राजनीति करने वालों एवं अन्य संगठनों के द्वारा नोटबंदी के विरोध में जो आंदोलन किया गया , उसमें जनसहभागिता शुन्य रही. जिससे एक बात स्पष्ट होता है कि देश की 99.8 फ़ीसदी आवादी नोटबंदी के फैसले के पक्ष में नरेंद्र मोदी सरकार के साथ खड़ी थी.

      नोटबंदी के बाद 18 लाख संदिग्ध खातों की पहचान की गई, जिसमें जमा की गई 2 लाख 89 हजार करोड़ रुपये की जांच चल रही है . नोटबंदी के बाद 5 लाख 56 हजार दर्ज नए आर्थिक मामलों की जांच चल रही है. साढे चार लाख से ज्यादा संदिग्ध लेन देन पकड़ी गई. नोटबंदी के बाद 16000 करोड़ कालाधन बैंकिंग व्यवस्था में वापस नहीं आया. साथ ही नोटबंदी के बाद करेंसी सर्कुलेशन में 21 प्रतिशत की कमी आई. नोटबंदी के बाद भारतीय कर प्रणाली से 56 लाख नए करदाता जुड़े हैं. वही पिछले साल रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 9.9 प्रतिशत से 24.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. पर्सनल आयकर के तहत अग्रिम कर संग्रहण में 41.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. देश में कालेधन से व्यापार करने वाले तीन लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियां जांच एजेंसी के रडार पर है. 2.1 लाख फर्जी कंपनी का पंजीकरण रद्द कर दी गई है. नोटबंदी के बाद 50 लाख मजदूरों के बैंक खाते खोले गए, जिससे उसका वेतन सीधे उसके बैंक खातों में जा रही है. बिचौलियों के प्रभाव को समाप्त कर दिया गया साथ ही कैशलेस लेनदेन में 56% की वृद्धि हुई है.

         आज नोटबंदी का विरोध में वह पूर्व प्रधानमंत्री है जिनके जिम्मे में जब कोयला मंत्रालय था तो देश में कोयला घोटाला हुआ, उनके प्रधानमंत्रित्व काल में देश में 2G, सीडब्ल्यूजी आदि लाखों करोड़ रुपये के घोटाला हुए. नोटबंदी के विरोध करने वालों में शारदा घोटाला में शामिल लोगों के मुखिया ,नेशनल हेराल्ड  केस में जमानत पर चल रहे लोग, चारा घोटाला में सजेबार लोग हैं. नोटबंदी के विरोध में आज वैसे लोग सड़क पर हैं जो पटना के रिहायशी एरिया में बने विधायक फ्लैट को भैंस का तबेला समझते हैं . नोटबंदी से गांव-गरीब-किसान-मजदूर-नौजवान सभी खुश हैं , क्योंकि नोटबंदी के बाद देश के आर्थिक ढांचा में पारदर्शिता आई है. नोटबंदी के बाद भारत सरकार के पास जमा रकम से लोक कल्याणकारी योजनाओं बढ़ोतरी हुई है. देश में निवेश बढ़ रहा है , जिससे रोजगार के नए नए अवसर मिल रहे हैं . नोटबंदी के बाद आमजन बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ने हेतु जागरूक हुए हैं, जिससे आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा. नोटबंदी से देश को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा. नोटबंदी विरोधी को हम राष्ट्र विरोधी मानते हैं नोटबंदी के विरोधी राष्ट्रोदय में बाधक हैं.इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य वचनदेव सहनी, सीताराम झा, अभिलाष चौधरी, जगरनाथ भगत, बालकृष्ण आचार्य, शंकर साहु, दुर्गानंद चौधरी, दिनेश सिंह,  प्रदीप राय, दीपक सिंह, बाबुचंद्र पंडित,  रमाकांत साहु, रंजीत झा, श्यामसुंदर चौधरी,  कौशल आचार्य, अमरेन्द्र ठाकुर, लालबाबु साहु,  नीतीश यादव सहित कई कार्यकर्ता थे.

जदयू के राज्य कार्यकारणी सदस्य सत्यनारायण झा की अध्यक्षता के जदयू की एक दिवसीय बैठक- बेनीपुर

बेनीपुर प्रखंड के जरिसो गाँव मे वरिष्ट जदयू नेता सत्यनारायण झा की अध्यक्षता में बैठक हुई ।बैठक में 18 तारीख को बिरौल में होने वाले  जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया औऱ बेनीपुर से अधिक से अधिक कार्यकर्ता को सम्मेलन में चलने की अपील भी की गई बैठक को संबोधित करते हुए श्री झा ने आगे कहा कि शराबबंदी , बाल विवाह , दहेज बंदी को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर इसका प्रचार प्रसार करे ताकि लोग जागरूक हो सके और लोगो को इस बुराई से निजात मिल सके और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का हाथ मजबूत हो इस बैठक में किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव नित्येन्द्र कुमार झा शंकर झा शम्भू ठाकुर विजय राय राकेश यादव संजय यादव जीवछ राम माधव पाठक सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...