Thursday 9 November 2017

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में उर्दू उत्क्रमित माध्यमिक विधालय ने प्रथम स्थान लाकर जिला के प्रतियोगिता में अपना स्थान कायम किया

राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत प्रखण्ड स्तरीय अंतर विधालय राउंड का हुआ आयोजन-अलीनगर

जिला के अलीनगर प्रखण्ड मुख्यालय के उपड़ी मंजिल पर गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग , नई दिल्ली के द्वारा आयोजित किये जाने वाली राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत प्रखण्ड क्षेत्र की कुल 6 माध्यमिक विधालय के 6-6 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे उर्दू माध्यमिक विधालय अलीनगर,उत्क्रमित माध्यमिक विधालय नरमा, जयंतीपुर दाथ,अंटौर ,रामपुर उदय व चक्का गरौल विधालय के विधार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 6 ग्रुप बनाए गए जिसमे कुल 39 मौखिक प्रश्न पूछे गए। तो वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विधालय रामपुर उदय के शिक्षक अरविंद कुमार ने कहा प्रश्न हिंदी में ही पूछा जाए जिससे बच्चे को समझने में आसानी होगी अंग्रेजी बच्चे नही समझते हैं  इस तरह की बात सुन दूसरे सभी शिक्षक भौचक्के रह गए तथा प्रतियोगिता कुछ छनो के लिए बंद भी करना पड़ा बाद में आपसी सूझ बूझ के बाद प्रतियोगिता को पुनः शुरू किया गया। प्रतियोगिता में  उत्क्रमित माध्यमिक विधालय अलीनगर की टीम 39 अंको में 27 अंको के साथ प्रथम स्थान लाकर जिला के प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया।इस मौके पर बीआरपी महताब आलम, सीआरसीसी शब्बीर मंसूर,पवन कुमार मिश्र ,अलीनगर  उर्दू उत्क्रमित माध्यमिक विधालय के प्राधानाध्यापक मेहंदी हसन व सहायक शिक्षक  शमशाद आलम सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विधालय के प्रभारी शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...