Friday 3 November 2017

स्टोरी - केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे का दरभंगा दौरा - दरभंगा



स्टोरी - केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे का दरभंगा दौरा - दरभंगा 

भाजपा नेता सह केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी कुमार चौबे आज दरभंगा पहुंचे जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया ,वहीँ केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अश्वनी चौबे ने दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल जाकर वहां  150 कड़ोड़ की लागत से बन रहे सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल सेंटर के निर्माण कार्य का मुआयना किया साथ ही संवाददाता सम्मेलन किया जिसमे उन्होंने कहा की भारत सरकार और स्वास्थ्य बिभाग प्रयत्नशील है की कैसे दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल को उत्कृष्ट बनाया जाए ,इस सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल सेंटर का निर्माण भारत सरकार की हाइट नामक एजेंसी कर रही है जो सितंबर 2016 से निर्माणाधीन है जो मई 2018 में कम्प्लीट हो जाएगा और इसके बन जाने के बाद जो सुविधा पटना एम्स में मिलेगी उसी स्तर की सुविधा यहां भी मिलेगी ,वहीं अभी पुरे देश में 20 और एम्स बनेंगे जिसमे से एक और एम्स बिहार और झारखंड में बनेगे बिहार सरकार जहाँ जमीन उपलब्ध करा देगी वहां एम्स बनेगा ,मंत्री अश्वनी चौबे ने आस्वाशन दिया की जो सुविधा एम्स में मिलती है वही सुविधा दरभंगा या मिथिलांचल को एम्स  नुमा सुविधा मिलेगी | 

Byte ------------------------------------------- अश्वनी कुमार चौबे , केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री 

 सूबे के मुखिया का दलित प्रेम एक दिखावा - अरुण पासवान 
  

  श्वनी कुमार चौबे के कार्यक्रम में युवक ने दिखया काला झंडा                
                                              

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...