Monday 6 November 2017

दरभंगा : मिथिला सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक खुलने से किसानों को मिलेगा इसका लाभ- गोपाल जी ठाकुर

सोमवार को बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुर ने भाजपा बिहार प्रदेश कार्यालय में माननीय कृषि मंत्री बिहार सरकार डॉ प्रेम कुमार एवं माननीय सहकारिता मंत्री बिहार सरकार राणा रणधीर सिंह के समक्ष में लगभग 17 वर्षों से बंद पड़े दरभंगा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक का नाम बदलकर मिथिला सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक रखने एवं इस बैंक को किसानों के हित में चालू करवाने की मांग की. श्री ठाकुर ने कहा की विधानसभा में मैं अपने विधायकत्व काल में विधानसभा में प्रश्न किया था, जिसे पुनः दोनों माननीय मंत्री के समक्ष रखा, इस बैंक के चालू होने से मिथिला के किसानों, पशुपालकों एवं मत्स्यजीवीयों को काफी लाभ मिलेगा !

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...