Wednesday 8 November 2017

भगवान कार्तिक गणेश विषर्जन के मौके पर भक्तों की उमड़ी भीड़-घनश्यामपुर


भगवान कार्तिक गणेश विषर्जन के मौके 
पर भक्तों की उमड़ी भीड़-घनश्यामपुर

* हैंडबॉल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग का जलवा* 

* नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में 
मृणालिनी कुमारी 

पूजा कुमारी 

भारती कुमारी 

निका कुमारी 
          व 
प्राची कुमारी

ने अपने साथ साथ गॉव जिला व राज्य का नाम रौशन किया !

दरभंगा दर्पण प्रजेंट्स 
                ब्यूरो रिपोर्ट एम राजा 
                           खबरों से समझौता नही 

अपने आस पास के किसी भी समस्या से तंग आ चुके हैं तो फ़ोन उठाएं नम्बर घुमाए दरभंगा दर्पण व राष्टीय सहारा की टीम आपके द्वार होगी तो देर किस बात की बस 7549852605 पर सम्पर्क करें कभी भी कहीं भी ,पुलिस कर रही है मनमानी , प्रतिनिधि कर  रही है काम के बदले दाम की मांग  ,प्रशासन कर रही है आना कानी तो राष्टीय सहारा व दरभंगा दर्पण को याद करें 

जिला के घनश्यामपुर प्रखण्ड क्षेत्र के पुन्हद गॉव के कार्तिक मैदान में पिछले चार दिनों से चल रही खेलकूद प्रतियोगिता का समापन भगवान कार्तिक गणेश के मूर्ति विषर्जन के साथ ही होगया परंतु एथलेथिक्स के खेल को जिंदा कर गया।ज्ञात हो कि जिला के घनश्यामपुर प्रखण्ड की बालिकाओं में वो जोशो खरोश है जिसने हैंडवाल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर खेलकर अपने जिला ,प्रखण्ड व गॉव का नाम रौशन किया। एथलेथिक्स में अपना भाग्य आजमा रही बालिकाओं के माता पिता को सत्य सत्य नमन जिसने पुन्हद जैसे सुदूर क्षेत्रों में भी रहकर अपने लड़कियों को खेलने का मौका दिया जहां समाज के किसी भी बात का परवाह किये बगैर ही अपने बच्चे को खेलने की पूरी आजादी दे दी।और आज वो नेशनल स्तर पर अपना व अपने माता पिता का नाम रौशन कर रही है। नेशनल स्तर पर हैंडवाल खेल रही बालिका निका कुमारी के पिता गॉव में रहकर छोटा सा व्यापार कर रहें हैं , पूजा कुमारी के पिता चतुर्थ स्तर की सरकारी नौकरी करते हैं भारती कुमारी के पिता शशि भूषण किसान हैं , मृणालिनी कुमारी के पिता भी किसान हैं तो वहीं प्राची कुमारी के पिता भी गॉव में ही एक कपड़े की छोटी सी दुकान करने के बावजूद भी अपने लड़की को आगे बढ़ाया।पुरुस्कार वितरण के दौरान रिटायर्ड उपेन्द्र नारायण सिंह , आयोजक रविन्द्र कुमार सिंह , मंच संचालक कमलनाथ सिंह व भूपेश सिंह ने किया ! इस मौके पर गॉव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें !  दरभंगा दर्पण प्रजेंट्स 





No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...