Wednesday 8 November 2017

दरभंगा : भाजपा के बिरौल दक्षिणी मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी ने कालाधन विरोधी दिवस मनाया - बिरौल

भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरौल दक्षिणी मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी के नेतृत्व में अभिलाष चौधरी के आवास पर कालाधन विरोधी दिवस मनाया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष माधव कुमार चौधरी ने कहा कि "हिंद हृदय सम्राट नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात 8:00 बजे में 500 एवं 1000 के नोटों कि बंदी की घोषणा किए यह घोषणा कांग्रेस के 56 वर्षों के  शासनकाल में फला-फूला भ्रष्टाचार, विदेशी फंडों पर आश्रित भारत विरोधी एनजीओ, हवाला कारोबार, नक्सलवादी-आतंकवादी-अलगाववादी गतिविधियों , मुनाफाखोरों, कालाबाजारी करने वालों पर अपने 56 इंच के सीने का परिचय देते हुए साहसिक और ऐतिहासिक प्रहार किए, जिससे भ्रष्टों का काला साम्राज्य चंद मिनटों में ध्वस्त हो गया".

         नोटबंदी के बाद भ्रष्ट लोगों भ्रष्ट लोगों भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त संगठनों में बेचैनी देखी गई. नोटबंदी के बाद जाली नोटों की काली व्यवस्था समाप्त हो गई. पूरे देश में काले धन के बदौलत राजनीति करने वालों एवं अन्य संगठनों के द्वारा नोटबंदी के विरोध में जो आंदोलन किया गया , उसमें जनसहभागिता शुन्य रही. जिससे एक बात स्पष्ट होता है कि देश की 99.8 फ़ीसदी आवादी नोटबंदी के फैसले के पक्ष में नरेंद्र मोदी सरकार के साथ खड़ी थी.

      नोटबंदी के बाद 18 लाख संदिग्ध खातों की पहचान की गई, जिसमें जमा की गई 2 लाख 89 हजार करोड़ रुपये की जांच चल रही है . नोटबंदी के बाद 5 लाख 56 हजार दर्ज नए आर्थिक मामलों की जांच चल रही है. साढे चार लाख से ज्यादा संदिग्ध लेन देन पकड़ी गई. नोटबंदी के बाद 16000 करोड़ कालाधन बैंकिंग व्यवस्था में वापस नहीं आया. साथ ही नोटबंदी के बाद करेंसी सर्कुलेशन में 21 प्रतिशत की कमी आई. नोटबंदी के बाद भारतीय कर प्रणाली से 56 लाख नए करदाता जुड़े हैं. वही पिछले साल रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 9.9 प्रतिशत से 24.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. पर्सनल आयकर के तहत अग्रिम कर संग्रहण में 41.79 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. देश में कालेधन से व्यापार करने वाले तीन लाख से ज्यादा फर्जी कंपनियां जांच एजेंसी के रडार पर है. 2.1 लाख फर्जी कंपनी का पंजीकरण रद्द कर दी गई है. नोटबंदी के बाद 50 लाख मजदूरों के बैंक खाते खोले गए, जिससे उसका वेतन सीधे उसके बैंक खातों में जा रही है. बिचौलियों के प्रभाव को समाप्त कर दिया गया साथ ही कैशलेस लेनदेन में 56% की वृद्धि हुई है.

         आज नोटबंदी का विरोध में वह पूर्व प्रधानमंत्री है जिनके जिम्मे में जब कोयला मंत्रालय था तो देश में कोयला घोटाला हुआ, उनके प्रधानमंत्रित्व काल में देश में 2G, सीडब्ल्यूजी आदि लाखों करोड़ रुपये के घोटाला हुए. नोटबंदी के विरोध करने वालों में शारदा घोटाला में शामिल लोगों के मुखिया ,नेशनल हेराल्ड  केस में जमानत पर चल रहे लोग, चारा घोटाला में सजेबार लोग हैं. नोटबंदी के विरोध में आज वैसे लोग सड़क पर हैं जो पटना के रिहायशी एरिया में बने विधायक फ्लैट को भैंस का तबेला समझते हैं . नोटबंदी से गांव-गरीब-किसान-मजदूर-नौजवान सभी खुश हैं , क्योंकि नोटबंदी के बाद देश के आर्थिक ढांचा में पारदर्शिता आई है. नोटबंदी के बाद भारत सरकार के पास जमा रकम से लोक कल्याणकारी योजनाओं बढ़ोतरी हुई है. देश में निवेश बढ़ रहा है , जिससे रोजगार के नए नए अवसर मिल रहे हैं . नोटबंदी के बाद आमजन बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ने हेतु जागरूक हुए हैं, जिससे आर्थिक विकास को नया आयाम मिलेगा. नोटबंदी से देश को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा. नोटबंदी विरोधी को हम राष्ट्र विरोधी मानते हैं नोटबंदी के विरोधी राष्ट्रोदय में बाधक हैं.इस अवसर पर जिला कार्यसमिति सदस्य वचनदेव सहनी, सीताराम झा, अभिलाष चौधरी, जगरनाथ भगत, बालकृष्ण आचार्य, शंकर साहु, दुर्गानंद चौधरी, दिनेश सिंह,  प्रदीप राय, दीपक सिंह, बाबुचंद्र पंडित,  रमाकांत साहु, रंजीत झा, श्यामसुंदर चौधरी,  कौशल आचार्य, अमरेन्द्र ठाकुर, लालबाबु साहु,  नीतीश यादव सहित कई कार्यकर्ता थे.

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...