Thursday 23 November 2017

खुले में शौचमुक्त कार्य शिक्षकों से करवाना शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ - रफीउद्दीन

दरभंगा : खुले में शौचमुक्त कार्य शिक्षकों से करवाना शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ- रफीउद्दीन

        दरभंगा दर्पण ब्यूरो की रिपोर्ट

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को राजकीय उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक विद्यालय अलीनगर के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिस में मूल रूप से समान काम के बदले समान वेतन पर चर्चा की गई सभा को आगे बढ़ाते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रफीउद्दीन ने कहा कि 13/10/17 को हाई कोर्ट पटना के आदेशानुसार समान काम के बदले समान वेतन का केस बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों ने जीता जिस में 3 महीने के अंदर 2009 से समान काम समान वेतन की राशि देने की बात कही गई थी लेकिन लूंगी लंगड़ी बिहार सरकार चुप्पी साधे बैठी है एवं उल्टी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश हाईकोर्ट के आदेश से पूर्व ही समान काम के बदले समान वेतन का आदेश दिया जा चुका है अगर सरकार हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 3 महीने में बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन लागू नहीं करती है तो हम बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक बिहार सरकार के किसी भी सभा को बिहार में चलने नहीं देंगे एवं सुफरा सफाया कर देंगे अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट जाती है तो वहां भी मुंह के बल ही खानी पड़ेगी 4 महीने से नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है जिससे भुखमरी की हालत उत्पन्न हो गई है एवं इतना ही नही बिहार सरकार के द्वारा खुले में शौच मुक्त शिक्षकों से करवाया जा रहा है जो शिक्षकों के मर्यादा के खिलाफ है मैं इसका घोर निंदा करता हूं एवं बिहार सरकार अभिलंब बिहार के 4 लाख नियोजित शिक्षकों से माफी मांगे 14 साल की तपस्या के बाद बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन की आस जगी है परंतु बिहार सरकार हम शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है वह हमारा हक छिनना चाहती है जब तक हम हक लेंगे नहीं तब तक चैन से हम लोग भी नहीं बैठेंगे इसी संदर्भ में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं विभिन्न संगठन के द्वारा पूर्व से प्रस्तावित प्रोग्राम आगामी 29/10/17 को पटना के गर्दनीबाग में होने जा रही है जिसमें शिक्षक अपने चट्टानी एकता का सबूत पेश करेंगे आगे सभा को प्रखंड सचिव चुन चुन पासवान संयुक्त सचिव संजय कुमार झा ने भी संबोधित किया इस मौके पर उपाध्यक्ष ललित कुमार चौधरी , नसीरुद्दीन मोहम्मद हुसैन आज़ाद , ललन कुमार, सोती लाल महतो सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...