Saturday 4 November 2017

दरभंगा - शराब व जुए के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में एक निजी विद्यालय समेत कई जगहों से विदेशी शराब बरामद।

शराब व जुए के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में एक निजी विद्यालय समेत कई जगहों से विदेशी शराब बरामद।

                       दरभंगा दर्पण  ब्यूरो एम राजा की रिपोर्ट 


रभंगा, एसएसपी सत्यवीर सिंह के निर्देशानुसार शनिवार को शराब के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान अंतर्गत पुलिस ने पब्लिक स्कूल समेत कई जगहों से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। साथ ही इस छापेमारी के दौरान आधा दर्जन कारोबारियों व नशेड़ियों को भी गिरफ्तार किया गया है। लेकिन कई अपराधी मौके से भागने में भी सफल रहे हैं। शनिवार की देर शाम को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी स्थित जास्मीन पब्लिक स्कूल परिसर से पुलिस ने दो कार्टन शराब बरामद किया है। इस दौरान एएसपी दिलनवाज अहमद, इंस्पेक्टर आर एन सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारियों द्वारा स्कूल परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाला गया। लेकिन मौका देख कारोबारी फरार होने में कामयाब रहा। बताया जाता है कि इस मामले में स्कूल संचालक शंकर कुमार के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। जिस प्राथमिकी में किराना दुकानदार राकेश कुमार उर्फ पल्लू का नाम भी शामिल किया गया है। जिस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष श्री सिंह ने  बताया है कि स्कूल परिसर के गेट के सामने किराना दुकान चलता है। इसी आड़ में शराब की बिक्री की जाती थी। बताते चलें कि स्कूल की बिल्डिंग वार्ड पार्षद विनोद मण्डल का है, जिसे स्कूल के लिए उन्होंने किराये पर दिया हुआ है। परन्तु उसी बिल्डिंग के एक फ्लैट में उनका ऑफिस भी चलता है। हालांकि वार्ड पार्षद पर किसी तरह के मुकदमे की पुष्टि नही हुई है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण वरीय अधिकारियों की भी इस मामले पर पैनी नजर है। उधर, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी में पुलिस द्वारा छापेमारी कर तीन शराब कारोबारियों को 11 बोतल शराब के साथ धर दबोचा गया है। जहां पर जुए के अड्डे भी चलाए जाते थे। वहीं सोनकी ओपी क्षेत्र के मेकना गांव में पुलिस ने छापेमारी कर पांच बोतल शराब बरामद कर विनोद यादव को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने सूचक चंद्रमोहन यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि सूचक ने बदले के भाव से आरोपित के भूंसा के घर में शराब रखकर पुलिस को सूचना दे दी। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि विनोद यादव व चंद्रमोहन यादव के भाई चंद्रकांत यादव के बीच मारपीट हुई थी। इस मामले में चंद्रकांत यादव जेल में है। इसका बदला लेने के लिए विनोद के भूंसा के घर में शराब रखकर पुलिस को सूचना दे दी। वहीं लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मोहल्ला में पुलिस ने एक बाइक सवार नशेड़ी को गिरफ्तार किया है। स्थानीय निवासी गौड़ी साह के पुत्र कन्हैया कुमार बाइक पर सवार होकर हंगामा कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालांकि, उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। इसके अलावे सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसाघाट में पुलिस द्वारा मो. राजू नामक एक नशेड़ी को गिरफ्तार किए जाने की सूचना है।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...