Monday 13 November 2017

12घंटा के अंदर सुलझा चोरी की घटना की गुत्थी , थाना प्रभारी की सराहनीय कदम

ठंड आते ही शुरू हुई चोरी की वारदात - अलीनगर
अलीनगर संवाददाता【एम राजा】

जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के धमसाईन गॉव में वीते रात किराए के मकान में रह रहे दरभंगा लहेरियासराय निवासी किसन साह पिता रामवृक्ष साह के घर मे चोरी होने की खबर मिलते ही गॉव में खलबली मच गई। चोरी की सूचना पाकर अलीनगर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने चोरी के स्थान पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी । घटना स्थल से चोरी में प्रयोग की जाने वाली लकड़ी का उपकरण बरामद किया तथा अमुख लोगों से पूछने पर धीरज कुमार का नाम सामने आया जिसके आधार पर पुलिस ने धीरज कुमार  को छानबीन के लिए पुलिस थाना लाया गया जहाँ पूछताछ में धीरज कुमार ने चोरी में अपनी संलिपता को स्वीकार किया।ज्ञात हो कि किसन साह धमसाईन चौक पर किराए के मकान में रहकर मनिहारा का व्यापार करता है साथ ही किराए के मकान में पति पत्नी व बच्चों के साथ रहता है । पूछने पर किसन साह ने बताया वर्तमान समय में मेरी पत्नी लहेरियासराय में है मैं भी रात्री में ससुराल में ही रात्रिविश्राम करता हूँ। रात्रि में मेरे आवास में चोरी हुई जिसमें तकरीबन एक हजार रुपया नगद जो गुल्लक में था  व एक जोड़ी पायल, दो छक चोरी हुई है मैं सोनार का भी काम करता हूँ। दोनो छक जो चोरी हुई वो ग्राहक का था।  अलीनगर थाना प्रभारी ने इस संदर्भ में बताया की पूछताछ में कुछ अमुख लोगों का भी नाम सामने आ रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमाड़ी की जा रही है समाचार लिखे जाने तक कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाँथ लगे हैं ये जानकारी स्वयं थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने दी।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...