Sunday 5 November 2017

दरभंगा : श्री श्री 108 गणेश पूजनोत्सव सह खेलकूद प्रतियोगिता - घनश्यामपुर

                                            
                                                                       प्रतिभाशाली की खोज                        
                           लंबी दौर में भाग लेती बालिका वर्ग 


श्री श्री 108 कार्तिक गणेश पूजनोत्सव सह खेलकूद प्रतियोगिता शुरू 



दरभंगा दर्पण खबर भी असर भी 
                    
                      दरभंगा दर्पण ब्यूरो एम राजा 

आस पास की खबर भेजने के लिए आप भी एक रिपोर्टर हैं किसी भी घटना ,समस्या से आप अवगत कराएं हमारी टीम हमेसा आप के साथ हैं तो फ़ोन घुमाएं  

दौर से पहले अपने आप को तैयार करते बालक वर्ग 


अपनी समस्या बताएं इस watsapp नंबर                                                      7549852605 पर                   




                                               लंबी छलांग लगाते प्रतिभागी 



               खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेते प्रतिभागी एवं अन्य


नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होने से पहले अपने माता पिता व शिक्षक के साथ मृणालिनी कुमारी व अन्य ..पुन्ह्द गॉव स्थित कार्तिक गणेश मैदान में .....................................


घनश्यामपुर खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारम्भ मध्य विद्यालय पुन्हद के प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार मसिंह, पूर्व प्रधानाध्यापक शोभाकांत सिंह व शारीरिक शिक्षक संजय कुमार सिंह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर 100 , 400, व 800 मीटर की लंबी कूद , म्यूज़िकल चेयर रेस (बालिका वर्ग ) सम्पन हुआ।कार्तिक हैंडवाल क्लब के वरिष्ठ खिलाड़ी मुकेश कुमार, बिरजु कुमार , निका कुमारी, प्राची कुमारी व निधि कुमारी ने खेलकूद के कार्यक्रम को संचालित किया। बालक वर्ग में 100 मीटर के दौर  में ज्योति कुमारी प्रथम स्थान पर रही 200 मीटर की दौर में खुशबू कुमारी , 400 मीटर की दौर में भारती कुमारी , 800 मीटर की दौर में काजल कुमारी प्रथम स्थान पर रही तो वहीं म्यूजिकल चेयर रेस में दुर्गा कुमारी प्रथम स्थान पर छाया कुमार द्वितीय स्थान पर खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रही तो वहीं लोंग जम्प में ज्योति कुमारी 8 फिट 1 इंच में प्रथम स्थान , भर्ती कुमारी 9 फिट 2 इंच में प्रथम स्थान तो वहीं मृणालिनी कुमारी को 10 फिट 9 इंच में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तो वहीं बालक वर्ग में संतोष मुखिया लांग जम्प में 17 फिट 8 इंच कूद कर इतिहास रचने में कामयाब हुआ घनश्यामपुर प्रखण्ड में । कार्तिकेय हैण्डवाल क्लब के उन राष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्हें कला संस्कृति व युवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर पृष्कृत किया गया वो पुन्हड़ गॉव की ही वालिका है जिनमे निका कुमारी , प्राची कुमारी, मृणालिनी कुमारी, कमलेश मंडल राकेश मंडल सामिल हैं। सोमवार को सुबह 10 बजे एथलेटिक्स एवं कुश्ती का आयोजन व 7 नवंबर को खोखो कबड्डी एवं हैण्डवाल का आयोजन किया जाएगा।

ये आयोजन पुन्ह्द गॉव स्थित कार्तिक गणेश मैदान में हुई 


.....................................................................................................

7 से 18 नवंबर तक होगा मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम

                         टीकाकरण के बारे में लोगों को किया जाएगा जागरुक


रभंगा। सघन मिशन इंद्रधनुष पर मीडिया उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अभियान का प्रथम चक्र 7 नवंबर 2017 से 18 नवंबर 2017 तक चलाया जाएगा। इस कार्यशाला का उद्देश्य लोगों में सघन मिशन इंद्रधनुष के बारे में जानकारियों को बढ़ाना और उन्हें जागरुक करना है। लोगों के बीच टीकाकरण के बारे में जागरूकता एवं जानकारी का अभाव है। कुछ लोग टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभाव के डर के कारण टीकाकरण नहीं कराते। इन्हें भी ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इस महत्वकांक्षी योजना सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की है। इंद्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले मिशन इंद्रधनुष का उद्देश्य 90% बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण करना हैैं। जिन्हें टीका नहीं लगे हैं या डिप्थीरिया बलगम टिटनस  पोलियो तपेदिक खसरा तथा  हेपेटाइटिस रोकने जैसे बीमारियों को सात टीके आंशिक रूप से लगे हैं। यह कार्यक्रम पहले चरण में राज्य के 16 जिलों में शुरू किया गया है। बिहार में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले 11 लाख टीकाकरण  सत्र के माध्यम से 28 लाख बच्चों और 30 लाख गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाता है। बिहार में 12 माह से 24 माह के लगभग 62 प्रतिशत बच्चे पूर्ण रुप से आच्छादित हैं। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ सतीश कुमार दास ने बताया कि छूटे हुए सभी गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण चुने हुए सत्र स्थलों पर प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जाएगा। सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में शहरी क्षेत्र में किया जाएगा इस अभियान के तहत 21101 गर्भवती महिलाओं एव13959 बच्चों का लक्ष्य खा गया है। इस कार्यशाला में जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं यूनिसेफ के सदस्य मौजूद थे।

.........................................................................................................


बाल विवाह और दहेज मुक्त बिहार का करेंगे निर्माण

                      युवा जदयू के नेताओं ने लोगों से किया अपील

                    
 प्रखंड युवा जदयू की बैठक में प्रदेश एवं जिला स्तर के नेता एवं अन्य
दरभंगा। हायाघाट प्रखण्ड युवा जदयु की बैठक आनन्दपुर स्थित एम.आर. एस. एम कॉलेज में प्रखण्ड युवा अध्यक्ष गणेश कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव रिजवान आजाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी परिस्थितियों को बदल देने वाले नेता है,जैसे बिहार को शराबमुक्त बनाया अब बाल विवाह और दहेज मुक्त बिहार बनाने वाले हैं।  बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. मंजुर आलम राईन ने कहा कि 18 नवम्बर को बिरौल में होने वाले जद(यु०) जिला सम्मेलन में युवा जद(यु०) दरभंगा की उपस्थिति सबसे ज्यादा रहेगा और हायाघाट से हजारों की संख्या में युवा जदयु के कार्यकता भाग लेंगे।मबैठक को सम्बोधित करते हुए नगर युवा जदयु के अध्यक्ष माधव झा ने कहा कि युवा जदयु के नेता माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के  विकासकार्यो को प्रचार प्रसार कर जनता को जागृत करने का काम करे। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्रखण्ड युवा अध्यक्ष गणेश कुमार साह ने कहा कि हायाघाट प्रखण्ड में संगठन धारदार और मजबूत कर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के हाथों को मजबूत करेंगे।
बैठक को संचालन करते हुए जिला उपाध्यक्ष शेखर सुमन ने आगंतुक अतिथियों को पाग चादर ,माला पहनाकर स्वागत किय। बैठक को सम्बोधित करने वालो में रोहित चौधरी, विकाश यादव, मो० सैफ,कुन्दन देव,विकास सिंह,मो शहनवाज ,अवधेश पासवान, जाकिर हुसैन राईन,मो रुस्तम, लालटुन्न शर्मा, राजीव गुप्ता, घनश्याम चौधरी, संतोष यादव, शैलेन्द्र बैठा, अवधेश साह, कृष्ण कुमार चौधरी, चंद्रमोहन झा ,गणेश पासवान, गोविन्द चौधरी, आसिफ करीम, दिलीप कुमार दास,रवि दास, रमण चौधरी, केवल कुमार मंडल, नन्दलाल सहनी सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।



...........................................................................................................................................................

आधार और एटीएम का पिन पूछ कर निकाल लिया 35 हज़ार

                 आईजी कार्यालय के कर्मी हुए ठगी का शिकार

रभंगा। आधार नंबर एवं एटीएम का पिन नंबर पूछकर एटीएम फ्रॉड ने खाते से 35000 निकाल लिया। आरक्षी महानिरीक्षक कार्यालय दरभंगा के पुलिसकर्मी जालेश्वर टोपो जो झारखंड राज्य के गुमला शहर के कुम्हार रोड के रहने वाले हैं को 3 अक्टूबर को बैंक प्रबंधक बनकर उनके मोबाइल पर कॉल कर बताया कि आप अपना आधार नंबर नहीं ऐड करवाएंगे तो खाता बंद हो जाएगा। जब उन्होंने आधार नंबर लिखावाया उसके एटीएम फ्रॉड ने एटीएम का पिन नंबर भी पूछ कर खाते से 35 हजार रुपया निकाल लिया है। जिसकी लिखित शिकायत लहेरिया सराय थाना में की है।
............................................................................................................

पूरी खबर देखने के लिए राष्टीय सहारा हिंदी देखें .........

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...