Monday 6 November 2017

अलीनगर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय प्रमाण पत्र बनबाने के लिए पैसे का चलता खेल बेल

अलीनगर अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय प्रमाण पत्र बनबाने के लिए पैसे का चलता खेल बेल

काम कराना है तो घुस देना ही होगा

                            एम राजा की रिपोर्ट

जिला के अलीनगर अंचल कार्यालय में अगर आवसीय व जातीय प्रमाण पत्र बनबाना है तो आपको नजराना देना ही होगा। जी हां ऐसा ही देखने को मिला सोमवार को अंचल कार्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जहां तैनात कर्मी पंकज कुमार आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए 100 रुपया का डिमांड ही नही बल्कि वो जबतक लेते नही तबतक न जाने कितने बहाने बनाते हैं जैसे ये साइन नही है उसका हस्ताक्षर नही है नही बनेगा ऐसे न जाने कितने बहाने बनाए जाते हैं। जब नजराना दे दिया जाता है तो फिर सारे बहाने खत्म हो जाते हैं और सप्ताह के बाद अपना आवासीय प्रमाण पत्र ले जाए कि बात कही जाती है । दिन भर ये खेल चलता ही रहता है और तो और कितने मजे की बात है कि आरटीपीएस काउंटर के बगल में सुरक्षा कर्मी की मौजूदगी में ये खेल चलता रहता है पर इसको लेकर सुरक्षा कर्मी भी अपनी आंखें बंद कर रखी है।इस संदर्भ में अलीनगर अंचालाधिकारी कौसर इमाम ने कहा कि आज मैं दरभंगा विभागीय बैठक में शामिल होने पहुंचा हूँ मुझे इस तरह की कुछ भी जानकारी प्राप्त नही है अगर ऐसा है तो मै कल कार्यालय पहुंचकर इस मामले को संज्ञान में लेकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करूँगा।मामला सत्य पाया गया तो।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...