Monday 15 January 2018

पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन- अलीनगर

सूबे के मुखिया नीतीश कुमार मुर्दाबाद के खूब लगे नारे - अलीनगर

पांच सूत्री मांगों को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

अलीनगर संवाददाता

सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय की प्रांगण में छात्र संगठन एनएसयूआइ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जिसमे प्रखण्ड स्तर पर डिग्री कॉलेज की स्थापना , पंचायत स्तर पर उच्च विधालय की स्थापना,पंचायत स्तर पर खेल का मैदान उपलब्ध कराया जाए,छात्रवृति का ससमय वितरण , गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ,व् स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर की जाए जैसी मांगों को लेकर प्रखण्ड कार्यालय में मांगपत्र को रखा।बीडीओ का जिला में मीटिंग होने के कारण वार्ता के लिए प्रखण्ड कार्यालय से दूसरे कर्मी पहुंचे जहां छात्रों ने कहा अगर हमारी मांगों को सरकार एक महीना के अंदर नही मानेगी तो संगठन उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगा व् प्रखण्ड कार्यालय में तालाबंदी भी करेगा। इस मौके एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार, एलएमएनयू अध्यक्ष विकास कुमार, क्रांतिकारी सदस्य मो0 अरकान , मो0 जहांगीर , मो0 बरकत, सुमन कुमार, अल्ताफ हैदर सहित दर्जनों छात्र मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...