Saturday 27 January 2018

बड़े ही शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज -अलीनगर

महादलित टोलों में झण्डोतुलन से आजादी की दिलाई जा रही है याद

अलीनगर से D News संवाददाता 

ब्यूरो रिपोर्ट एम् राजा

प्रखण्ड क्षेत्र कई महादलित टोल के साथ साथ सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों पर 69 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर फहराया गया तिरंगा। झण्डोतुलन का दौर 9:15 बजे शुरू होकर 10:20 बजे तक चला । प्रखण्ड मुख्यालय में प्रखण्ड प्रमुख नजराना खातून, किसान भवन में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ, अंचल कार्यालय में सीओ कौसर इमाम,थाना परिसर में थानाध्यक्ष आर एन पासवान , उत्क्रमित उर्दू उच्च विधालय में एचएम मेहदी हसन , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा प्रभारी एनएन लाभ, पंचायत भवन में मुखिया मनेसुर रहमान तो वहीँ ग्राम कचहरी में सरपंच लाल मोहम्मद ने तय समय सीमा में फहराए राष्टीय ध्वज। तो वहीं प्रखण्ड क्षेत्र के कई निजी विधालय के बच्चों ने अपने भाषण,गीत संगीत व् नित्य के माध्यम से आजादी के यादों को तरोताजा कर दिया। झण्डोतुलन के मौके पर मौके पर जिला परिषद सदस्य सिराजुद्दीन , बैधनाथ यादव , पूर्व राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अनिल यादव, गांधी जी, मोतिउर्रहमान , लुत्फुर रहमान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...