Wednesday 17 January 2018

दहेज़ रूपी विवाह का करें वहिष्कार -( डीएम ) डॉ0 चंद्रशेखर सिंह

दहेज़ रूपी विवाह का करें वहिष्कार - डॉ0 चंद्रशेखर सिंह-अलीनगर

ब्यूरो रिपोर्ट एम् राजा

वुधवार को दरभंगा जिला अधिकारी डॉ0 चंद्रशेखर सिंह ने कहा  दहेज़ प्रथा व् बाल विवाह जैसी कृर्तियाँ के खिलाफ हमलोग को एक जुट होकर 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाकर ये साबित कर देना है कि हमलोग इसकी रोकथाम के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगें। दहेज़ समाज के लिए एक अभिशाप है जिसकी रोकथाम बहुत जरुरी है जबकि बाल विवाह भी समाज के लिए एक कुपोषण है तो वहीं दरभंगा एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि दहेज़ प्रथा व् बाल विवाह की रोकथाम के लिए पहले से कानून है पर सशक्त नही थी नही इसका विरोध किया जाता था पर अबतो ऐसी अभिशाप की रोकथाम के लिए आप भी कदम उढा सकते हैं।अगर समाज में कहीं भी किसी भी शादी में दहेज़ की बात चल रही हो तो सम्बंधित थाना की पुलिस , बीडीओ को इस की जानकारी दें। दहेज़ रूपी लोग पर कारवाई की जाएगी।मानव श्रृंखला की मजबूती को लेकर नगर पंचायत बिहार प्रारम्भिक शिक्षक संघ ने मानव श्रृंखला का किए गए बहिस्कार को खत्म करके मानव श्रृंखला में अपनी अहम भूमिका होने की बात कही ये उक्त बातें संघ के जिला उपाअध्यक्ष रफीउद्दीन ने कही। इस बैठक के बाद दानव रूपी पुतला दहन का भी आयोजन किया गया। अंत में मानव श्रृंखला की कड़ी को बनाकर भी दर्शाया गया।साथ ही एसएसपी सत्यवीर सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला में बूढ़े बच्चे को शामिल नही करना है बीमार लोगों पर दबाब नही बनाना है । एम्बुलेंस व् अत्यंत आवश्यक स्थिति में वाहन को नही रोकना है। बैठक के मौके पर सैकड़ो शिक्षक व् कई जन प्रतिनिधि भी शामिल रहें।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...