Saturday 27 January 2018

गणतंत्र दिवस के मौके पर रन फ़ॉर शहीद रेस प्रतियोगिता - बहेड़ी

गणतंत्र दिवस के मौके पर रन फ़ॉर शहीद रेस प्रतियोगिता - बहेड़ी

बहेड़ी से D News संवाददाता

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य मे राष्ट्रीय मार्शल आर्ट, खेल एंव शारीरिक शिक्षा बोर्ड भारत के द्वारा रन फॉर शहीद रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रेस प्रतियोगिता से पूर्व  मुष्टिडो खेल का डेमो बिहार मुष्टिडो संघ के सचिव कृष्ण कुमार यादव के देखरेख मे दिखाया गया । उसके बाद रेस प्रतियोगिता का आयोजन  भारतीय माईकोवांडो महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार यादव के द्वारा किया गया।
रेस प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार है
सब जूनियर ग्रुप - प्रथम- धीरज कुमार,  द्वितीय -राहुल कुमार,  तृतीय -राजा बाबु
जूनियर ग्रुप - प्रथम -सुनील कुमार, द्वितीय -विक्रम कुमार, सतीश कुमार यादव,
सीनियर ग्रुप - प्रथम - नीतीश कुमार यादव,  द्वितीय -दीपक कुमार,  तृतीय -मुकेश कुमार यादव
सभी विजेताओ को बलराम कुमार, रंजय कुमार,  कृष्ण कुमार यादव  ने सम्मानित किया इस मौके पर बच्चों के साथ साथ दर्जनों अभिभावक भी मौजूद रहें

बेनीपुर से D News संवाददाता

बेनीपुर - गणतंत्र दिवस के मौके पर आन बान शान से फहराया तिरंगा

बेनीपुर स्थित ज्ञान दर्शन शिक्षण संस्थान के प्रांगण मे समाजसेवी दुखी यादव, भारतीय माईकोवांडो महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार यादव सहित दर्जनों लोग झंडोतोलन के मौके पर रहे मौजूद  स्कूल के संचालक रंजय कुमार ने झंडोत्तोलन किया ।
मौके पर दुखी यादव ने बच्चो को गणतंत्र का पाठ पढ़ाया
वही राजेश कुमार यादव ने बच्चो के बीच गणतंत्र दिवस के  इतिहास की जानकारी दी ।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...