Sunday 21 January 2018

मानव श्रृंखला में पदाधिकारी व् शिक्षक संघ संग बच्चों की रही अहम भूमिका परंतु सामाजिक कृर्तियाँ के खिलाफ नही जुटा आम जन - अलीनगर

मानव श्रृंखला में पदाधिकारी व् शिक्षक संघ संग बच्चों की रही अहम भूमिका परंतु सामाजिक कृर्तियाँ के खिलाफ नही जुटा आम जन - अलीनगर 

ब्यूरो रिपोर्ट एम् राजा अपडेट

प्रखण्ड क्षेत्र में दहेज़ प्रथा व् बाल विवाह की रोकथाम को लेकर बिहार सरकार से तय निर्धारित तिथि 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को लेकर आमजनों में नही दिखा कोई उत्साह।सड़कें जगह जगह वीरान रही एक मात्र अलीनगर मुख्यालय की ही बात की जाए तो वहां भी पदाधिकारी द्वारा काफी प्रयास तो किया गया परंतु प्रयास असफल ही रहा। जबकि नगर पंचायत शिक्षक संघ ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए दिखी तो वहीं क्षेत्रीय विधायक व पूर्व वित्त मंत्री अब्दुलबाड़ी सिद्दीकी के गॉव रूपसपुर व् धंसाईंन में मानव श्रृंखला सफल रहा हरसिंगपुर में भी कुछ ह्द तक ठीक ठाक ही रहा उसके अलावा बांकी के जगह सड़क वीरान सी दिख रही थी। मानव श्रृंखला में जन प्रतिनिधियों की कुछ खास पहल नही रही तो वहीं प्रखण्ड के  पदाधिकारी व् कर्मी ने मानव श्रंखला में भाग लिया।बीडीओ व् बीईओ हरसिंगपुर में बने रहे।तो वहीं सीओ , एमओ बीएओ अलीनगर ने अपनी भूमिका निभाते हुए दिखे।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...