Thursday 25 January 2018

ओडीएफ फैंसी क्रिकेट मैच में प्रतिनिधि टीम 9 विकेट से विजय

ओडीएफ फैंसी क्रिकेट मैच में प्रतिनिधि टीम 9 विकेट से विजय


अलीनगर 

दरभंगा दर्पण 


खुले में शौचमुक्त अलीनगर बनाने की मुहिम अलीनगर के हाट मैदान से ओडीएफ मैच के रूप शुरू हुई । मैच से पूर्व मैथली गायक मणिकांत पोहद्दीया ने अपने गीत के माध्यम से लोगों को स्वच्छता , दहेज़ प्रथा व बाल विवाह को लेकर जागरूक किया। तो वहीं आत्म रक्षा को लेकर मार्शल आर्ट के प्रशिक्षक राजेश यादव ने भी अपने डेमो के माध्यम से भी जागरूक किया।अंत में ओडीएफ फैंसी मैच को लेकर प्रशासन बनाम जन प्रतिनिधि के बीच 16 -16 ओवर का मैच खेला गया।प्रशासन टीम के कप्तान अलीनगर बीडीओ विजय सौरभ उप कप्तान तारडीह प्रखण्ड के बीडीओ महताब अंसारी तो वहीं प्रतिनिधि टीम की कप्तानी फैयाजुर रहमान तो उप कप्तानी पप्पू सिंह ने संभाली प्रशासन की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित के 16 ओवर में मात्र 86 रन बनाकर ढेर हो गयी तो जबाव में उतरी प्रतिनिधि टीम मात्र एक विकेट खोकर विजय लक्ष्य को प्राप्त किया।मैन ऑफ द मैच उप विजेता टीम के उप कप्तान सह तारडीह बीडीओ महताब अंसारी को दी गयी। बेस्ट अम्पायरिंग के लिए दोनों निर्णायक बसीउद्दीन व् गुलरेज कैशी को पप्पू सिंह के हांथो सम्मानित किया गया। तो वहीं बेस्ट स्कोरिंग व् बेस्ट कॉमेंट्री के लिए अल्ताफ हैदर को सम्मानित किया गया।  मैच के आयोजक एम राजा ने बताया कि मैच तो महज एक बहाना है दरअसल स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कराना था। 

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...