Friday 20 October 2017

दरभंगा ब्रेकिंग = दरभंगा - 55 वर्षीय कारी मुखिया की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई दरभंगा दर्पण सबसे पहले सबसे तेज

दरभंगा - 55 वर्षीय कारी मुखिया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत - अलीनगर

                  दरभंगा दर्पण सबसे तेज                    

 दरभंगा दर्पण पोर्टल  न्यूज़ चैनल की तरफ बढ़ता        कदम   [ एम राजा ]                                          

  दरभंगा दर्पण की प्रस्तुति देखना न भूलें  एम राजा के साथ                 '' जय छठी मैय्या ''                        

जिला के अलीनगर थाना क्षेत्र के श्यामपुर गॉव में वीते रात एक 55 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत । ग्रामीणों से पूछे जाने पर पता चला कि रात के अंतिम पहर में एक वृद्ध श्यामपुर निवासी नंदू यादव व भरोसे यादव के घर के पीछे एक गड्ढे में गिर गया गड्ढे में गिर जाने के बाद ग्रामीणों ने इस कि सूचना अलीनगर थाना को दी। सूचना देने तक कारी यादव जिंदा था परंतु पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तबतक कारी मुखिया की जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी। अब सवाल ये उठता है कि कारी मुखिया की मौत हुई या हत्या ये कहना मुश्किल है  सक की सुईं इस लिए घूम रही है कियुकि गड्ढे में जाने का रास्ता पैदल चलने के लायक भी नही है तो फिर वो उस गड्ढे में कब और कैसे आ धमका जबकि कारी मुखिया के परिजनों का कहना है कि कारी मुखिया रात के 2 बजे तक घर पर ही था और घटना रात के अंतिम पहर का ही है , घटना जिस स्थान की है वो जगह जाने के बिल्कुल लायक नही है गड्ढे के करीब जाने के लिए पहले नन्दू यादव के दरवाजे के अंदर के रास्ते से गुजरना पड़ता है। तो फिर कारी मुखिया उस गड्ढे तक पहुंचा तो पहुंचा कैसे ? घटना भी करीब तीन बजे रात की है ,जबकि श्यामपुर के ग्रामीणों का कहना है कि किसी दूसरे रास्ते से गढ्ढे में गिर गया लेकिन गढ्ढे में किसी भी दूसरे रास्ते से इसके जाने का कोई  संकेत ही नही मिल रहा है। अलीनगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया है तो वहीं इस बाबत कारी यादव के परिजनों ने बताया कि मानसिक तनाव में था जिसका इलाज अलीनगर के एक निजी क्लीनिक में चल रहा था इससे अब जग जाहिर हो गया  की कारी मुखिया का दिमागी हालत ठीक नही था । कारी मुखिया के परिजनों ने लास का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया तो वहीं पुलिस पंचनामा बनाकर लास कारी मुखिया के परिजनों को सौंप दियाइस संदर्भ में एसआई सोहैल अहमद ने बताया कि श्यामपुर से सूचना मिली की कोई वृद्ध की गढ्ढे में डूबने से मौत हो गई है जिसकी पहचान नही हो पाई है घटना स्थल से ज्ञात हुआ की मृतक की पहचान पकड़ी पंचायत अंतर्गत गोस्वा गॉव के कारी मुखिया पिता स्व0 कनक मुखिया के रूप में हुई जिसकी  मानसिक स्थिति ठीक नही था दिमागी हालत भी ठीक नही था पानी भरे गढ्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई लास को परिजनों को सौंप दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...