Saturday 21 October 2017

दरभंगा : 22 बोतल शराब के साथ शराब कारोबारी पंकज चौपाल चढ़ा पुलिस के हत्थे - कुशेश्वरस्थान

दरभंगा : 22 बोतल रॉयल स्टैग विदेशी शराब के साथ शराब कारोबारी पंकज चौपाल चढ़ा पुलिस के हत्थे - कुशेश्वरस्थान

दरभंगा दर्पण अपडेट

               एम राजा की रिपोर्ट

दरभंगा/ कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र से 22 बोतल शराब के साथ शराब कारोबारी रामपुर राउत गॉव निवासी पंकज चौपाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार। तो वहीं
पंकज का सहपाठी भागने में सफल रहा  पुलिस दूसरे व्यक्ति की तलाश में अपनी मुहिम छेड़ दी है।
जिला के कुशेश्वरस्थान की  पुलिस ने थाना क्षेत्र के असमा पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब कारोबारी पंकज चौपाल को गिरफ्तार किया। तो वहीं कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने कहा की सूचना मिली की कुशेश्वरस्थान से शराब लेकर कुछ लोग पांडो चौक के तरफ जा रहे हैं  जानकारी मिलते ही पुलिस की पूरी टुकड़ी को इस काम मे तैनात किया गया जहां शराब के साथ शराब कारोबारी को ग्रिफ्तार किया गया। आगे थाना अध्यक्ष ने बताया की शराब कारोबारी पुल के पास पुलिस जीप देख एक बार तो चकमा देने का प्रयास किया वो लोग  कुशेश्वरस्थान की ओर जाने लगा और एक खड़ी बस के पीछे अपना मोटरसाइकल को रोक कर  टहलने लगा। जिससे शक और भी मजबूत हो गया और पुछताछ में बताया बस स्टाफ हूँ। जब खरी बस के विषय मे जानकारी ली गई तो बाइक को पहचानने तक से इंकार कर दिया।  जिससे शक और भी  और बढ़ गया और पंकज की तलाशी ली गई तो उसके जेब से ही होन्डा साइन मोटरसाइकिल की चाभी मिली। आस पास की तलाशी में  वहां खड़ी एक बस के नीचे चक्का के पास एक सफेद रंग का बोरा मिला जिसमे 375 एमएल का 22 रॉयल स्टेग का बोतल था। आगे बताता चलूं पुलिस ने पंकज को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो पंकज के साथ एक पंकज का सहपाठी भी था जो भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने बताया इस मामले में पंकज से पूछताछ जारी है।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...