Friday 13 October 2017

दरभंगा सहित कई शहरों को मिला दिवाली उपहार , दिवाली से छठ तक स्पेशल ट्रेन

दरभंगा समेत कई शहरों के लिए स्पेशल ट्रेन,दीपावली से छठ तक

दरभंगा दर्पण ब्यूरो रिपोर्ट

13 अक्टूबर 2017

एडिटिंग - एम राजा दरभंगा

पटना: दीपावली छठ पूजा के दौरान घर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे दो दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेन चला रहा है। इस कड़ी में नई दिल्ली, दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल से पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जयनगर, सहरसा एवं कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का शिड्यूल पूर्व मध्य रेल ने जारी किया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि नई दिल्ली से पटना के लिए गाड़ी संख्या 04026 04025 नई दिल्ली-पटना- नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 15, 18 22 अक्टूबर को चलेगी।

नई दिल्ली से पटना के लिए 15, 18 22 अक्टूबर को चलेगी स्पेशल ट्रेन :

• 04026 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से रात 10.50 बजे खुलकर गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, मुगलसराय, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 2 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में
04025 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 16, 19 एवं 23 अक्टूबर को पटना से शाम 4 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

• आनंद विहार-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल (वाया मुगलसराय-पटना-बरौनी-दरभंगा) 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक चलेगी। 04022 आनंद विहार से जयनगर के लिए 13, 16, 20 एवं 23 अक्टूबर को रात 11.30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात 11.20 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में 04021 नंबर गाड़ी 15, 18, 22 एवं 25 अक्टूबर को जयनगर से सुबह 7.45 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 6.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

• गाड़ी सं. 04024/04023 (वाया मुगलसराय-पटना-बरौनी-दरभंगा) नई दिल्ली और दरभंगा के बीच 14 से 24 अक्टूबर तक चलेगी।

• 04036/04035 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (वाया मुगलसराय-पटना-बरौनी-दरभंगा) 15, 18 एवं 21 अक्टूबर को चलेगी।

• 04028/04027 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल (वाया मुगलसराय-पटना-बरौनी-दरभंगा) 13, 16, 20 एवं 23 अक्टूबर को चलेगी।

• 04030/04029 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल (वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर) 14 से 24 अक्टूबर तक का परिचालन होगा।

• 04452/04451 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर) 18 से 25 अक्टूबर तक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

• 04454/04453 दिल्ली-कटिहार-दिल्ली अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल (वाया गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर) 17 से 24 अक्टूबर तक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...