Friday 8 December 2017

युवा जदयू के प्रदेश सचिव अभिषेक झा ने कहा शराबबंदी से कई घरों में खुशियां पुनः लौट आयी है

युवा जदयु के प्रदेश सचिव अभिषेक झा ने कहा कि शराब के कारण कई घर उजड़ गए। घरों में झगड़े का माहौल बना रहता था। शराबबंदी का पूरा असर देखने को मिल रही है। घरेलू हिंसा व अपराध की घटनाओं में बहुत कमी आई है। उन्होंने कहा कि इससे आगे जाना है और बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ अब अभियान चलाना है। महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।

युवा जदयु ने लोगों को यह शपथ भी दिलायी कि बिहार को बाल विवाह और दहेज प्रथा से मुक्त कराने की प्रतिज्ञा लें। इसके साथ ही उन्होंने  कहा कि अगले वर्ष 21 जनवरी को बाल विवाह और दहेज विरोध के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा, जिसके समर्थन में पूरे प्रदेश में मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...