Thursday 21 December 2017

अलीनगर,घनश्यामपुर ,तारडीह,व् किरतपुर प्रखण्ड मे बिहार बन्द का रहा मिला जुला असर,जनजीवन अस्त व्यस्त

अलीनगर,घनश्यामपुर ,तारडीह,व् किरतपुर प्रखण्ड मे बिहार बन्द का रहा मिला जुला असर,जनजीवन अस्त व्यस्त

     एम् राजा स्पेशल

अलीनगर विधान सभा 81 क्षेत्रों में राजद कार्यकर्ताओं  ने गुरूवार को सुबह करीब नौ बजे से लेकर दिन के करीब 2 बजे तक कई मुख्य सड़कों को बन्द कर राज्य सरकार की खनन नीति के खिलाफ बिहार बन्दी को सफल बनाने का प्रयास किया । अलीनगर / आशापुर मुख्य मार्ग को राजद प्रखण्ड अध्यक्ष चौधरी यादव की अध्यक्षता में दर्जनों कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह नौ बजे से लेकर दिन के करीब ढाई बजे तक अवरुद्ध किया गया। बिहार बन्द का मिलाजुला असर प्रखण्ड क्षेत्र के सरकारी संस्थानों में भी देखने को मिला । बिहार बन्द से आम जनजीवन प्रभावित हुआ जिसमे प्रखण्ड व्  अंचल कार्यालय में भी बंद जैसा ही नजारा देखने को मिला अलीनगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक व् भारतीय स्टेट बैंक भी बिहार बंद के कारण दिन के करीब 1 बजे खुला तो वहीं पीएनबी के बैंक प्रबंधक अभिनव कुमार ने कहा कि दरभंगा से आने में मुझे कितना परेसान होना पड़ा वो मैं ही जानता हूँ इससे पहले भी कई बार बिहार बंद हुआ लेकिन इसबार का बिहार बन्द काफी दिक्कत भरा रहा ।बिहार बन्द के मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष चौधरी यादव,महिंदर नारायण साह ,अब्बास साह,मो0 दिलगीर , तारिक सफी, रिजवान आलम,राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष संतोला देवी,दिगम्बर यादव,सहित अन्य राजद कार्यकता भी उपस्थित रहे।
तो वहीं शिवनगर घाट में भी राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बन्द को सफल बनाने का काफी हद तक प्रयास किया। तो वहीं कीरत पुर प्रखण्ड में भी प्रखण्ड अध्यक्ष ज्योतिष यादव व् अफजल अली खान की मौजूदगी में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने कई मुख्य सड़कों को जाम कर परिचालन को भी बाधित किया जिससे आम जन जीवन पर इसका असर देखने को मिला।

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...