Wednesday 6 December 2017

मुख्यमंत्री के दलित प्रेम में दम नही, दलितों के सर पर घर का साया नही....

मुख्यमंत्री के दलित प्रेम में दम नही , दलितों के सर पर घर का साया नही .........

          【दर्पण ब्यूरो एम राजा की कलम से】

गली गली गंदगी की अम्बार, प्रशासन ओडीएफ कराने की तैयारी में जुटी ★★★

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दलित प्रेम महज एक दिखावा यह बात मैं नहीं कह रहा प्रखंड स्तर पर राजनीति करने वाले नेता कर रहें हैं।बिहार में जहां आवास योजना पर करोड़ों करोड़ रुपया पानी की तरह बहाया जा रहा है परंतु आज भी दलित व महादलित परिवार खुले आसमान में तिरपाल डाल कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं आज भी पंचायत व प्रखंड स्तर पर  आवास योजना का लाभ 60 प्रतिशत भरे पूरे परिवार को ही मिल रहा है , परंतु प्रशासनिक स्तर पर इस पर कोई भी सकारात्मक पहल नहीं होता हुआ नजर आ रहा है। बात बिजली विभाग की करें तो आज भी दलित और महादलित समाज इस से वंचित है अंधेरे में ही अपना जीवन यापन करते हैं क्योंकि यहां विभागीय घोषणा कागज पर कुछ और पर धरातल पर कुछ और ही है, अब अगर बात साफ सफाई से संबंधित स्वच्छता की करें तो आज भी सबसे ज्यादा गंदगी दलित और महादलित मोहल्ले में ही पसरी हुई है परंतु आज तक सफाई अभियान किसी दलित व  महादलित मोहल्ले में नहीं चलाई गई शौचालय निर्माण दलित महादलित मोहल्ले में 10% भी नहीं हुई फिर भी यह कैसा दलित प्रेम ? बात इतने पर खत्म नहीं होती अगर कुपोषण से शिकार बच्चे की बात की जाए तो यहां भी महादलित परिवार ही आगे है परंतु क्या आज तक डॉक्टर की की टीम महादलित परिवार के बीच कैंप लगाकर बीमारी से बचने व उसके उपाय या वैसे बच्चों का इलाज की नहीं ना। तो आइए अब इस मुद्दे पर अलग अलग दल के नेता क्या कहते हैं उनकी भी राय जानने की कोशिश करते हैं - इस मुद्दे पर राजद के किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष बैधनाथ यादव ने कहा कि बड़े दुख के साथ कहना पड़ता है की आवास योजना का लाभ गरीबों तक नही पहुँचपा रहा है गरीब इस ठंड में तिरपाल डाल डाल कर अपना जीवन गुजर बसर कर रहें हैं पर प्रशासन को इसकी खबर तक नही है।तो वहीं जदयू के प्रखण्ड उपाध्यक्ष विमल झा ने कहा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपनी मनमानी करते  हुए सभी योजना का बंदरबांट कर दिया । इस पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा की सरकार की योजना मेरे माध्यम से तय नही होती इसके लिए सरकार तय करती है अगर आवास योजना में महादलित परिवार की बात करें तो वैसा घर वंचित होगा जो पूर्व में इस योजना का लाभ ले चुका होगा।लेकिन आगे सकारात्मक नतीजे आने की भी बात बीडीओ विजय कुमार सौरभ ने की

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...