Sunday 24 December 2017

धानुक आक्रोश रैली की तैयारी जोड़ो पर

धानुक आक्रोश रैली की तैयारी

आज बिरौल प्रखंड के नारायण पुर, पटनीया ग्राम में  धानुक उद्धान महासंघ के अध्यक्ष गोपाल मंडल की अध्यक्षता में प्रखंड अस्तरीय बैठक किया गया , जिसमे उन्होंने कहा कि धानुक समाज को हर पार्टी के सरकार ने हमेशा वोट बैंक बना कर इस्तेमाल किया, न किसी सांसद, एमएलसी , ना ही कि MLA को टिकट दिया, ना ही आरक्षण, धानुक जाती के 10.6%  होने के बाद भी हमे आरक्षण नही है ...जिस जाती  3% है उसको आरक्षण जिनका 2% उसकी सरकार, लेकिन हमें सिर्फ अत्यन्त पिछड़ा वर्ग में रख कर बिच मझधार में रख कर हमारे जाती के साथ अन्याय कर रहे है ।
गोपाल मंडल ने सरकार को चेतावनी दी है और 26 फरवरी के पोलो मैदान में धानुक आक्रोश रैली करने की घोषणा की है
इस बैठक में उपाध्यक्ष राम कृपाल मंडल, ज़िला प्रवक्ता अमित मंडल, श्री राम सिंघासन मंडल, बैजू मंडल , बोलबम मंडल, और बहुत सारे गण्यमान्य लोग उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

एक साथ पांच दहेज़ मुक्त विवाह हुआ सम्पन, ग्रामीण क्षेत्रों में अंतर्जातीय विवाह से चौक चौराहा गर्म -अलीनगर【 D News ब्यूरो एम् राजा 】

एक अंतर्जातीय सहित पांच शादियां हुई अलीनगर से D News संवाददाता     【 D News ब्यूरो एम् राजा】       अलीनगर के जौघट्टा गांव में आयोजित दहेज...